अलवर.अलवर प्रभारी मंत्री व शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला गुरुवार को अलवर पहुंचे. उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व नेताओं से मुलाकात की. इसके बाद वे अलवर इन्वेस्टमेंट मीट में शामिल हुए. इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि हाल ही में सरिस्का के जंगलों में लगी आग की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी. एक बाघ लापता है, उस मामले की भी निष्पक्ष जांच (BD Kalla on Sariska forest fire) होगी.
मीडिया से बातचीत में मंत्री ने कहा कि हाल ही में सरिस्का के जंगल में लगी भीषण आग की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी. इस मामले में जो दोषी होंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. सरिस्का से एक बाघ गायब है. इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होगी. एक सवाल के जवाब में कल्ला ने कहा कि अलवर में हर घर नल योजना के तहत पानी की पाइप लाइन डालने व टंकी बनाने सहित विभिन्न कार्य कर चल रहे हैं. इन कामों में किसी भी तरह की गड़बड़ी ना हो. साथ ही जल्द से जल्द बेहतर काम हो व लोगों को पर्याप्त पानी मिले. इसके लिए मॉनिटरिंग व्यवस्था बेहतर की जाएगी. अलवर में होने वाली पानी की संभावित कमी को देखते हुए पानी के पर्याप्त इंतजाम करने की मंत्री ने बात कही.