अलवर.लॉकडाउन के बाद अलवर में 19 जुलाई से आर्थिक गणना का सर्वे शुरू हो गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में यह काम शुरू हो चुका है. लॉकडाउन के चलते जिले में चल रही आर्थिक गणना की प्रक्रिया रूक गई थी. ऐसे में सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए फिर से गणना का काम शुरू किया जा रहा है. जिले में लंबे समय से आर्थिक गणना का काम चल रहा है. अलवर शहर में 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते व लॉकडाउन के कारण गणना पर ब्रेक लग गया.
लॉकडाउन के कारण 3 माह तक काम पूरी तरह से बंद रहा. 19 जुलाई से फिर से आर्थिक गणना के लिए सर्वे का काम शुरू हो गया है. ग्रामीण क्षेत्र में यह काम शुरू हो चुका है. लॉकडाउन के कारण यह प्रक्रिया रोक दी गई थी. गणना के कार्य में जुटी एजेंसी कॉमन सर्विस सेंटर के अधिकारियों ने बताया कि हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन करते हुए यह प्रक्रिया फिर से शुरू की जा रही है. अभी जिले के मालाखेड़ा थानागाजी ढकपुरी क्षेत्र में सर्वे चल रहा है. तीनों जगह पर एक-एक टीम लगी हुई है. अलवर शहर में 19 जुलाई से सर्वे प्रारंभ हो गया है. यहां सर्वे के लिए अलग से टीम लगाई जाएगी. शहर में 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. कंटेनमेंट एरिया में अभी सर्वे नहीं किया जाएगा. सर्वे करने वाली टीम को निर्देश दिए गए हैं कि वो घर या प्रतिष्ठान के बाहर से सर्वे करें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क लगाएं, बार-बार हाथ धोते रहें और सैनिटाइजर का उपयोग करें.