भिवाड़ी (अलवर). अलवर के भिवाड़ी में सोमवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकम्प के झटकों के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए और चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग भूकंप से रिलेटेड जानकारी शेयर कर रहे हैं.
दिल्ली एनसीआर में भूकंप, अलवर के भिवाड़ी में महसूस किए गए झटके - भिवाड़ी में भूकंप के झटके
सोमवार रात दिल्ली एनसीआर में 3.7 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप का केंद्र हरियाणा का झज्जर बताया जा रहा है. भूकंप के झटके अलवर के भिवाड़ी में भी महसूस किए गए.
दिल्ली एनसीआर में भूकंप, अलवर के भिवाड़ी में महसूस किए गए झटके
सोमवार देर रात करीब 10 बजकर 37 मिनट पर भिवाड़ी में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र हरियाणा का झज्जर बताया जा रहा है. वहीं भूकंप कम तीव्रता का था. यह भूकंप 3.7 तीव्रता का बताया जा रहा है. बहरहाल अभी तक किसी भी प्रकार की कोई जनहानि या किसी बड़े नुकसान की खबर सामने नहीं आई है. लेकिन देर रात आए इन झटकों ने लोगों में डर पैदा कर दिया है.
इस भूकंप के झटके पूरे दिल्ली एनसीआर में महसूस किए गए हैं.