राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में ई-मित्र की दुकान में लगी आग, 2 लाख से अधिक का सामान जलकर हुआ राख

अलवर के एनईबी थाना क्षेत्र में जन सेवा केंद्र ई-मित्र की दुकान पर शॉर्टकट से आग लग गई. आग लगने की सूचना स्थानीय दुकानदारों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. लेकिन फायर ब्रिगेड के लेट पहुंचने से पूरी दुकान आग के हवाले हो गई. साथ ही दुकान में रखा दो लाख से अधिक का सामान जलकर राख हो गया.

alwar news, जन सेवा केंद्र ई-मित्र, अलवर में दुकान में आग, दुकान में लगी आग, ई-मित्र की दुकान, rajasthan news
दुकान में लगी आग

By

Published : Dec 23, 2019, 11:19 PM IST

अलवर. शहर के एनईबी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक कॉन्प्लेक्स में जन सेवा केंद्र ई-मित्र की दुकान पर सोमवार रात अचानक शॉर्टकट से आग लग गई. दुकान में आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. इस मामले की सूचना स्थानीय दुकानदारों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. लेकिन मौके पर पुलिस तो आ गई लेकिन फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची. जिसके कारण से पूरी दुकान आग के हवाले हो गई.

ई-मित्र की दुकान में लगी आग

स्थानीय लोगों ने आग पर काबू करने का प्रयास किया. उसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू पाया गया. आग से ई-मित्र की दुकान में रखे कंप्यूटर, सीपीयू और जरूरी दस्तावेज जलकर राख हो गए. आग से करीब 2 लाख से अधिक का नुकसान बताया जा रहा है.

पढ़ेंः प्याज के बढ़ते दामों से अलवर के किसानों के चेहरे पर झलकी खुशी

स्थानीय दुकानदार किशोर चौधरी ने बताया कि ई-मित्र की दुकान संचालक शाम को दुकान बंद कर के घर चला गया था. पीछे से दुकान में आग लग गई. इस मामले की सूचना हमने फायर ब्रिगेड को दी,

साथ ही बताया कि फायर ब्रिगेड के लेट पहुंचने पर दुकान आग के हवाले हो गई. अगर समय पर फायर ब्रिगेड आ जाती तो दुकान में भीषण आग नहीं लगती. साथ ही दुकान में रखा दो लाख से अधिक का सामान जलकर राख हो गया और वहीं दुकान में आग लगने से दुकान पूरी क्षतिग्रस्त हो गई है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details