अलवर. कोतवाली थाना पुलिस ने शुक्रवार को शहर के बलजी राठौड़ की गली में नकली टाटा नमक बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी है. पुलिस ने इस मामले फैक्ट्री संचालक को गिरफ्तार किया है. फैक्ट्री संचालक ने बताया कि वो हरियाणा में यह नमक बेचता था. उसके गोदाम से बड़ी मात्रा में पैकिंग नामक बरामद किया गया (Duplicate Tata Salt seized in Alwar) है.
कोतवाली पुलिस ने टाटा कंपनी की विजिलेंस टीम के 3 अधिकारियों की मदद से शहर की बलजी राठौड़ की गली में कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस को 15 से 20 नकली टाटा नमक के कट्टे व उपयोग में ली जाने वाली मशीन फैक्ट्री से मिली हैं. पुलिस ने नकली नमक को जब्त कर लिया है. पुलिस ने विशाल जैन नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. विशाल का कहना है कि वो हरियाणा के व्यापारी अमित के कहने पर यह माल उसको सप्लाई करता था. इस पर उसे 100 रुपए प्रति कट्टे का मुनाफा होता है.