राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पुलिस गश्ती दल पर चढ़ा डम्पर, दो पुलिसकर्मी घायल...दो ने कूदकर बचाई जान

भिवाड़ी के चौपानकी थाना पुलिस की रात्रि गश्त टीम (Bhiwadi Night Patrol Team) पर देर रात एक डम्पर चढ़ गया. गाड़ी में गश्त कर रही पुलिस टीम के दो पुलिस कर्मी कूदकर जान बचाने में सफल रहे. जबकि दो पुलिसकर्मी गाड़ी के अंदर ही फंस गए.

Police Patrol Bhiwadi
पुलिस गश्ती दल पर चढ़ा डम्पर

By

Published : Jan 31, 2022, 6:49 AM IST

भिवाड़ी (अलवर). भिवाड़ी के चौपानकी थाना पुलिस की रात्रि गश्त टीम (Police Patrol Bhiwadi) पर देर रात एक डम्पर चढ़ गया. गाड़ी में गश्त कर रही पुलिस टीम के दो पुलिसकर्मियों ने कूदकर अपनी जान बचाई. जबकि दो पुलिसकर्मी गाड़ी के अंदर ही फंस गए. अंदर फंसे दोनो जवानों को गंभीर चोटें आई है, उनका भिवाड़ी के एक निजी अस्पताल में उपचार जारी है. घायलों का इलाज कर रहे डॉ. नीरज अग्रवाल ने बताया कि पुलिसकर्मियों की हालत स्थिर है.

जानकारी के अनुसार देर रात चौपानकी थानाधिकारी नंदलाल जांगिड़, पुलिसकर्मी मनोज, चालक सुमेर सिंह और एक अन्य के साथ पुलिस की गाड़ी से गश्त कर रहे थे. तभी जोडिया क्रेशर के पास कच्चे रास्ते से एक डंपर आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस टीम को देखकर डंपर चालक ने भगाने का प्रयास किया. भगाते समय अंधेरे की वजह से डंपर पुलिस की गाड़ी पर चढ़ गया (Alwar Crime News). डंपर को चढ़ता देख थानाधिकारी और एक अन्य सिपाही ने कूदकर जान बचाई. लेकिन सिपाही सुमेर और मनोज गाड़ी में फंस गए और उन्हें गंभीर चोट आई है. जबकि डंपर चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया.

पढ़ें: फायरिंग और जानलेवा हमले में फरार 2 आरोपी गिरफ्तार, कार्रवाई में पुलिस की गाड़ी को किया क्षतिग्रस्त... चालक को आई चोट

दुर्घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मी जसवंत और चौपनाकी ग्रामीण इमरान खान ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पर भिवाडी पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरुण माच्या और फूलबाग थानाधिकारी जितेंद्र सोलंकी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details