राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में होने लगी ऑक्सीजन की कमी, निजी अस्पताल ने मरीजों को भर्ती करने से किया मना - अलवर सानिया हॉस्पिटल

अलवर जिले में भी अब ऑक्सीजन की कमी होने लगी है. शुक्रवार को अलवर के एक निजी हॉस्पिटल ने ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीजों को भर्ती करने से मना कर दिया है.

Alwar Private Hospital,  lack of Oxygen in Alwar
अलवर में ऑक्सीजन की कमी

By

Published : May 7, 2021, 3:25 PM IST

Updated : May 7, 2021, 10:48 PM IST

अलवर.राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों और अलवर के आसपास जिलों को ऑक्सीजन सप्लाई करने वाले अलवर में अब ऑक्सीजन की कमी होने लगी है. अलवर के एक निजी हाॅस्पिटल ने ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीज को भर्ती करने से मना कर दिया है. इतना ही नहीं हॉस्पिटल प्रशासन ने ऑक्सीजन की कमी की जानकारी हॉस्पिटल के बाहर नोटिस के रूप में चस्पा की है. इससे पहले भी बीते दिनों अलवर के सानिया हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी का मामला सामने आया था. जो मरीज पहले से भर्ती हैं, उनको भी डिस्चार्ज करने के लिए कहा है.

अलवर में ऑक्सीजन की कमी

पढ़ें- COVID-19 : जानें राजस्थान के सभी जिलों में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स

अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजन परेशान

शहर के मित्तल हाॅस्पिटल ने शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे अस्पताल के मुख्य गेट पर एक सूचना चस्पा की. इसमें लिखा था कि जिला प्रशासन अलवर की ओर से अस्पताल की ऑक्सीजन सप्लाई बाधित है. जिसके कारण मित्तल हॉस्पिटल 7 मई सुबह 10 बजे से अग्रिम आदेश तक कोरोना मरीजों को नहीं ले सकेगा. यह सूचना पूरे शहर में फैल गई. अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजन परेशान हो गए. अस्पताल प्रशासन की ओर से भर्ती मरीज को भी डिस्चार्ज किया जा रहा है.

मरीजों के इलाज में परेशानी

हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. एससी मित्तल ने बताया कि पहले उनके अस्पताल में कोरोना के मरीजों के लिए 54 बेड थे जो अब घटाकर 22 कर दिए हैं. अस्पताल को करीब 54 सिलेंडर की जरूरत प्रतिदिन पड़ती है, लेकिन, प्रशासन से केवल 33 सिलेंडर मिल पा रहे हैं. ऐसे में मरीजों का इलाज करने में दिक्कत आ रही है.

ऑक्सीजन की कमी

मित्तल ने बताया कि रात के समय में मरीजों को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाती. ऑक्सीजन की कमी के कारण किसी भी समय अन्य शहरों की तरह यहां भी बड़ा हादसा हो सकता है. इसलिए मरीजों को भर्ती नहीं करने के डॉक्टरों को आदेश दिए हैं. साथ ही भर्ती मरीजों को भी अन्य जगह पर शिफ्ट करने के लिए कहा गया है.

पढ़ें-Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 17532 नए मामले, 161 की मौत, 16044 रिकवर्ड

पहले भी आ चुका है ऐसा मामला

इस मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और अस्पताल प्रबंधन से बातचीत की. प्रशासन ने जल्द ही ऑक्सीजन सप्लाई करने की बात कही है. अलवर में ऑक्सीजन की कमी का यह पहला मामला नहीं है. कुछ दिन पहले अलवर के सानिया हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी का मामला सामने आया था. उस समय भी अस्पताल प्रशासन की तरफ से नोटिस चस्पा करते हुए मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा था. हालांकि, इसके बाद प्रशासन की ओर से तुरंत ऑक्सीजन उपलब्ध कराई गई और मरीजों का इलाज शुरू हुआ.

Last Updated : May 7, 2021, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details