राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में 764 कंटेनमेंट जोन में रहेगी सख्ती, कर्फ्यू जैसे रहेंगे हालात - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

अलवर जिले में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सरकार की तरफ से एक बार फिर से सख्ती बढ़ाने की तैयारी चल रही है. लेकिन इस बार लॉकडाउन की जगह कंटेनमेंट जोन को बंद किया जाएगा. प्रशासन की तरफ से कंटेनमेंट जोन को बंद करने की तैयारी पूरी कर ली गई है. जल्द ही प्रशासन की तरफ से नई गाइडलाइन जारी की जाएगी. कंटेनमेंट जोन में कर्फ्यू जैसे हालात रहेंगे.

Curfew in Alwar, Corona in Alwar
अलवर में 764 कंटेनमेंट जोन में रहेगी सख्ती

By

Published : Dec 5, 2020, 4:01 AM IST

अलवर. जिले में कोरोना का आंकड़ा 26 हजार के पार हो चुका है. जिले में कोरोना का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में प्रशासन की तरफ से बीते दिनों फिर से लॉकडाउन करने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन प्रदेश सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार स्थानीय प्रशासन ने पूरे जिले में शहर को बंद करने की जगह कंटेनमेंट जोन को बंद करने का फैसला लिया गया है.

इसके तहत कंटेनमेंट जोन को बंद करने की योजना पर काम चल रहा है. पुलिस के आला अधिकारियों की मानें तो कंटेनमेंट जोन में कर्फ्यू जैसे हालात रहेंगे. अलवर शहर में 764 कंटेनमेंट जोन हैं. इनको बल्लियों से बंद करते हुए लोगों की आवाजाही पर रोक रहेगी. साथ ही संक्रमित मरीजों के घर के आस-पास पुलिस की नजर भी रहेगी. पुलिसकर्मियों की कमी को देखते हुए पुलिस की गश्त बढ़ेगी. साथ ही बाजार व अन्य जगहों पर भी पाबंदियां बढ़ाई जाएंगी.

पढ़ें-दिसंबर के अंत तक कोरोना के इलाज के लिए आयुर्वेद की चार दवाएं होंगी उपलब्ध...आयुष मंत्रालय ने जारी की स्वीकृति

जिले में कोरोना का ग्राफ एक बार फिर से तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में प्रशासन की तरफ से कंटेनमेंट जोन को पूरी तरह से बंद करने का फैसला लिया गया है. अलवर प्रशासन ने इसको लेकर विशेष योजना तैयार की है. प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी जगह-जगह लोगों की भीड़ नजर आती है. ऐसे में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. प्रतिदिन 150 से अधिक नए पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. शहरी क्षेत्र के साथ अब ग्रामीण क्षेत्र में भी पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है.

सप्ताह में 2 दिन होता है बाजार बंद

कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रशासन की तरफ से सप्ताह में 2 दिन बाजार बंद किया जा रहा है. पुलिस के आला अधिकारियों ने कहा कि योजनाबद्ध तरह से काम करने के प्रयास किए जा रहे हैं. लोग कोरोना को लेकर जागरूक हुए हैं, लेकिन उसके बाद भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details