अलवर.कोरोना वैसे तो छोटे से लेकर बड़े तक सभी व्यापारियों को खासा नुकसान पहुंचाया है. लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी उस वर्ग को ही है, जो सुबह से शाम तक काम करके दो वक्त की रोटी का इंतजाम करता है. सड़क किनारे दुकान लगाकर पेट पालने वाले हजारों लाखों लोग जुड़े हुए हैं. ऐसे ही कुछ लोगों से ईटीवी भारत ने बातचीत की.
अलवर में सड़क के किनारे दुकान लगाने वाले मक्का और घाट की राबड़ी बेचकर अपना पेट भरने वाले लोगों ने कहा कि कोरोना के चलते कामकाज बिल्कुल समाप्त हो गया है. ऐसे में दो वक्त की रोटी का खर्चा निकालना बड़ा मुश्किल का काम बन गया है. कई बार शाम की रोटी का इंतजाम भी नहीं हो पाता है. दुकानदारों ने कहा कि पहले जीवन-यापन हो जाता था. लेकिन कोरोना के चलते अब लोग बाहर की चीजों से बच रहे हैं.
यह भी पढ़ेंःLockdown में देश की अर्थव्यवस्था बचाने वाली मंडियों में फल और सब्जी की बढ़ने लगी डिमांड
दिनभर दुकान लगाने के बाद शाम तक 100 से 50 रुपए की आय हो पाती है, जिससे घर का खर्च भी नहीं चलता है. किसी तरह से लॉकडाउन का समय निकला है. 3 महीने पूरी तरह से खराब हो गए हैं. इस दौरान जीवन-यापन करने में खासी दिक्कत हुई. लेकिन अब बाजार खुलने से रोटी का इंतजाम हुआ है. सरकार की भी अब तक कोई मदद नहीं मिली है. ऐसे में लोग खासे परेशान हैं.