अलवर.डिप्टी एसपी के पद पर कार्यरत सपात खान और पहले उनके ड्राइवर रहे असलम को एसीबी ने 13 लाख रुपए रिश्वत मामले में तीन लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. इस मामले में न्यायालय में एसीबी ने दोनों को पेश किया. इस दौरान सपात खान ने कहा कि उन्हें न्याय व्यवस्था पर पूरा विश्वास है. साथ ही उन्होंने इस मामले से जुड़ी हुई कई जानकारियां दीं.
डीएसपी सपात खान ने कहा कि न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है अलवर में डिप्टी एसपी सपात खान और पहले उसके ड्राइवर रहे असलम खान को जयपुर एसीबी की स्पेशल टीम ने 13 लाख रुपए रिश्वत मामले में तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम ने इनके पास से तीन लाख रुपए बरामद किए हैं. एसीबी की इस कार्रवाई के बाद से लगातार अलवर में राजनीति शुरू हो गई है. मेव समाज के लोग और नेता डिप्टी एसपी सपात खान के पक्ष में खड़े हुए नजर आ रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर एक तरह का द्वंद युद्ध छिड़ गया है.
कुछ लोग सपात खान को ईमानदार बता रहे हैं, तो कुछ उनके खिलाफ कमेंट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कुछ चेक की कॉपी भी घूम रही है, जिनको लेकर इस पूरे मामले को पैसों का लेनदेन का मामला बताया जा रहा है. एसीबी की जांच पड़ताल में रिश्वत का मामला सामने आया है. एसीबी के अधिकारियों ने कहा कि अब तक की जांच पड़ताल में पैसे लेनदेन का कोई मामला सामने नहीं आया है. अलवर न्यायालय में पहुंचे सपात खान ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि कि साल 2014 में उन्होंने अपनी पत्नी से पैसे लेकर उधार दिए थे. कई बार शिकायतकर्ता मेरे घर आया है, जो कि मैं 50 बार उसके पास गया हूं.
यह भी पढ़ें-रिश्वत मामले में डीएसपी सपात खान और उसके ड्राइवर को एसीबी न्यायालय ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल
उन्होंने कहा कि यह मेरी पत्नी का पैसा है. इस बारे में कई बार पंचायत हो चुकी है. मैं मेरे पैसे मांग रहा था. मेव समाज की तरफ से इस मामले में लगातार पंचायत की जा रही है. सपात खान के पक्ष में मेव समाज के नेता आगे आकर खड़े दिख रहे हैं. अलवर में जमकर राजनीति हो रही है. सपात खान ने कहा कि उन्हें एसीबी और न्याय व्यवस्था पर पूरा विश्वास है. यह पूरा मामला झूठा है. यह उनके खुद के पैसे हैं, जो ट्रक खरीदने के लिए उन्होंने उतार दिए थे. पैसे के लिए गांव में कई बार पंचायत हो चुकी है, जिसमें पैसे देने के लिए कहा गया. उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. पहले भी वो कई लोगों को चूना लगा चुका है. उसके खिलाफ कई थानों में एफआईआर दर्ज है.