रामगढ़ (अलवर).जिले के रामगढ़ कस्बे के कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास में कोरोना पीड़ित रोगियों के लिए बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का डीएसपी ओमप्रकाश मीणा और थाना अधिकारी रामनिवास मीणा ने बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना बीमारी से पीड़ित रोगियों के रखने के लिए समुचित सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
साथ ही रोगियों के लिए ऑक्सीजन की कमी ना रहे इसके लिए आक्सीजन सिलेंडरों की पर्याप्त व्यवस्था का भी जायजा लिया. डीएसपी ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि जिला कलेक्टर के आदेशानुसार रामगढ़ में कोरोनावायरस से पीड़ित रोगियों के उपचार के लिए बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया जिसमें रोगियों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं. निरीक्षण के दौरान डीएसपी ओमप्रकाश मीणा के साथ रामगढ़ थाना अधिकारी रामनिवास मीणा भी मौजूद रहे.