अलवर. निकाय चुनाव के दौरान शराब का गलत उपयोग नहीं हो सके, इसलिए 14 नवंबर से 16 नवंबर की शाम 5 बजे तक शुष्क दिवस (ड्राई डे) रहेगा. इस दौरान अलवर, भिवाड़ी और गाजी के सभी शराब ठेके बंद रहेंगे. वहीं आबकारी विभाग की तरफ से चुनाव के दौरान विशेष निगरानी रखी जाएगी.
अलवर में निकाय चुनाव को लेकर शराब के ठेके रहेंगे बंद चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशी लोगों को शराब पिलाते हैं. जबकि कुछ प्रत्याशी खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए शराब बांटते हैं. ऐसे में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता है. इसलिए सरकार ने 14 नवंबर की शाम 5 बजे से 16 नवंबर की शाम 5 बजे तक सभी ठेकों को बंद रखने का फैसला लिया है. जिसमें अलवर, भिवाड़ी और थानागाजी के सभी ठेके बंद रहेंगे. इसके अलावा 19 नवंबर मतगणना के दिन सुबह से लेकर मतगणना परिणाम आने तक तीनों जगह के शराब ठेके बंद रहेंगे.
यह भी पढ़ें. अलवर के बहरोड़ में मौसमी बीमारियों का दौर शुरू, रोजाना करीब 800 लोग पहुंच रहे इलाज के लिए
आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अलवर भिवाड़ी और थानागाजी कस्बे के अलावा 5 किलोमीटर की परिधि के भी ठेकों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. जिससे चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं हो सके. इसके अलावा सीमाओं पर विशेष निगरानी और जांच की व्यवस्था रहेगी.
इस दौरान शराब बांटने वाले और शराब बेचने वाले लोगों पर खास नजर रखी जाएगी. वहीं शराब की बिक्री करते हुए पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के हिसाब से कठोर कार्रवाई होगी. चुनाव के दौरान सीमाओं पर भी विशेष नजर रहेगी.
यह भी पढ़ें. अलवर के बानसूर स्थित सरकारी अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही के चलते किया गया एपीओ
दरअसल चुनाव के दौरान बड़ी संख्या में लोग शराब की बिक्री करते हैं और शराब बांटी जाती है. इसलिए विशेष नजर रखी जाएगी. तीनों ही कस्बों की सीमाओं पर अस्थाई चौकी की मदद से वाहनों और लोगों की जांच पड़ताल होगी.