राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नशे में धुत चालक ने राह चलते लोगों पर चढ़ा दी पिकअप, दो सगे भाइयों की मौत

मुंडावर हरसोली सड़क मार्ग पर बुधवार रात करीब 8 बजे के आसपास नशे में धुत एक पिकअप चालक ने तेजी से गाड़ी चलाते हुए कस्बे के पास एक बिजली के खंबे में टक्कर मार दी. उसके बाद मौके से फरार होने के चक्कर में पिकअप चालक ने वहां से गुजर रहे पांच लोगों को कुचल दिया. जिनमें से दो की मौत हो गई.

दर्दनाक सड़क हादसा, दो सगे भाइयों की हुई मौत

By

Published : Jun 20, 2019, 6:14 AM IST

अलवर. मंडावर में मुंडावर-हरसोली सड़क मार्ग पर बुधवार रात एक बेलगाम पिकअप चालक ने तेजी से गाड़ी चलाते हुए एक बिजली के खंभे में टक्कर मार दी. उसके बाद आरोपी चालक मौके से फरार होने के चक्कर में एक रिक्शे को रोंदता हुआ टहलने के लिए निकले 5 लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी. घटना में दो सगे भाइयों की मौत हो गई. तो वहीं 3 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी घायलों का अलवर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने आरोपी चालक को पकड़ कर पहले तो पीटा उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

अलवर के मंडावर में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, दो सगे भाइयों की हुई मौत

दुर्घटना में नरेश पुत्र पंचराम उम्र 34 वर्ष, दीपा पत्नी नरेश कुमार उम्र 32 वर्ष, विक्रम पुत्र राजकुमार उम्र 16 वर्ष गंभीर रूप से घायल है. जबकि मनजीत पुत्र मदनलाल उम्र 12 वर्ष और अजय पुत्र मदनलाल उम्र 10 वर्ष की मौत हो गई. दोनों रिश्ते में सगे भाई हैं और मुंडावर के ही रहने वाले हैं. घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. घायलों को मुंडावर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां से हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद सभी को अलवर के लिए रेफर कर दिया गया. इसमें से मनजीत व अजय को सामान्य अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया. जबकि अन्य तीनों का इलाज अलवर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.


हादसे के बाद लोगों ने पिकअप चालक राजा राम पुत्र मुंशीराम यादव उम्र 45 वर्ष निवासी गांव बल्लू वास मुंडावर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसका मेडिकल कराया और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. तो वहीं पुलिस ने दोनों सगे भाइयों का शव अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. गुरुवार को इनका पोस्टमार्टम होगा. मामले की जानकारी मिलते ही पूरे परिवार में मातम छा गया और गांव के लोग बड़ी संख्या में मृतक के घर पर जमा हो गए. पुलिस ने कहा कि मृतक के परिजनों की शिकायत पर आरोपी चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details