ETV Bharat Rajasthan

राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में कोरोना की पहली वैक्सीन डॉ. सुनिल चौहान को लगी - अलवर हिंदी न्यूज

अलवर में कोरोना वैक्सीन की शुरुआत हो चुकी है. जिले के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में सुबह 11 बजे से कोरोना वैक्सीन की शुरुआत हुई. सामान्य अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील चौहान को कोरोना की पहली वैक्सीन लगी. अलवर में वैक्सीन के लिए 7 केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर वैक्सीन लगाई जाएगी. प्रत्येक केंद्र पर 100 लोगों को वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई है.

Vaccination started in Alwar, अलवर में वैक्सीनेशन की शुरुआत
अलवर में वैक्सीनेशन की शुरुआत
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 2:25 PM IST

अलवर. जिले में कोरोना वैक्सीन की शुरुआत हो चुकी है. जिले के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में सुबह 11 बजे से कोरोना वैक्सीन की शुरुआत हुई. सामान्य अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील चौहान को कोरोना की पहली वैक्सीन लगी.

अलवर में वैक्सीनेशन की शुरुआत

डॉ. सुनील चौहान ने कहा कि सभी स्वास्थ्य कर्मियों, डॉक्टरों में संदेश देने के लिए उन्होंने वैक्सीन लगवाया है. जिला कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर, स्टाफ, फ्रंटलाइन वर्कर हैं, इसलिए सरकार की तरफ से इन लोगों को सबसे पहले वैक्सीन लगाने का फैसला लिया गया. अलवर में वैक्सीनेशन के लिए 7 केंद्र बनाए गए हैं. इनमें दो निजी अस्पताल भी शामिल हैं. प्रत्येक केंद्र पर 100 लोगों को वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई है.

यह भी पढ़ेंःसलमान खान कोरोना को ढाल बना 7वीं बार नहीं हुए पेश, कोर्ट ने कहा-हर बार नहीं चलेगी हाजिरी माफी

कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने कहा कि प्रशासन की तरफ से वैक्सीनेशन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सीएमएचओ डॉ. ओपी मीणा ने कहा कि वैक्सीन के लिए कोई प्रोटोकोल नहीं है. अलवर जिले में वैक्सीनेशन के लिए 26000 से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. अलवर जिले में 31 हजार स्वास्थ्य कर्मी, डॉक्टर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आयुर्वेद में होम्योपैथिक विभाग के स्टाफ हैं. अलवर जिले को अभी 24 हजार 900 वैक्सीन मिली है.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही वैक्सीन की दूसरी खेप भी अलवर पहुंच जाएगी. कलेक्टर ने कहा कि वैक्सीन लगने के बाद किसी भी व्यक्ति को कोई दिक्कत ना हो, उसके लिए सभी जगहों पर इंतजाम किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details