राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एलोपैथी को बाबा रामदेव बदनाम करने की कर रहे हैं कोशिश, महामारी एक्ट में किया जाए गिरफ्तार: विजयपाल चौधरी - action against baba ramdev

बाबा रामदेव की ओर से दिए गए बयान पर विवाद बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को अलवर में अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ ने महामारी एक्ट में बाबा रामदेव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर केंद्र सरकार से उनकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.

alwar news, rajasthan news, बाबा रामदेव के खिलाफ कार्रवाई की मांग
बाबा रामदेव के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर डॉ. कर रहे विरोध

By

Published : Jun 1, 2021, 5:37 PM IST

अलवर.अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ की जिला शाखा से जुड़े अलवर जिले के सभी डॉक्टरों की ओर से अस्पताल में काम के दौरान काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया. अलवर जिला अस्पताल में डॉ. यूनियन के जिला अध्यक्ष विजयपाल चौधरी सहित अन्य डॉक्टरों ने महामारी एक्ट में बाबा रामदेव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर केंद्र सरकार से उनकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. एलोपैथी के डॉक्टरों ने कहा कि यदि बाबा रामदेव पर जल्द से जल्द सरकार की ओर से कार्रवाई नहीं की गई तो बड़ा आंदोलन किया जा सकता है.

बाबा रामदेव के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर डॉ. कर रहे विरोध

अलवर राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के अलवर जिला अध्यक्ष विजयपाल चौधरी ने कहा कि रामकिशन यादव उर्फ बाबा रामदेव ने एलोपैथी को बदनाम किया है और डॉक्टरों का मखौल उड़ाया है. कई बार डॉक्टरों के बारे में हल्की भाषा का इस्तेमाल किया है. जबकि एलोपैथी के डॉक्टर दिन रात जनता की सेवा में लगे हैं.

उन्होंने कहा कि इस महामारी में खुद डॉक्टर और उनके परिजन संक्रमित हुए हैं और 1 हजार से ज्यादा डॉक्टरों की जान गई है. लेकिन बाबा रामदेव लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. बाबा रामदेव कई तरह की वीडियो डालकर आधुनिक चिकित्सा पद्धति को बदनाम करने में लगे हैं. उनके इस तरह के बयानों को लेकर जिले भर में बाबा रामदेव का विरोध हो रहा है.

डॉ. ने किया हाथों में काली पट्टी बांध कर विरोध

पढ़ें-कोटा में ACB का एक्शन : आशा सहयोगिनी के मानदेय की आधी राशि रिश्वत के तौर पर ली...सुपरवाइजर, कंप्यूटर ऑपरेटर गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर अनावश्यक वीडियो जारी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. यह सब महामारी एक्ट के विपरीत है. हम सब चिकित्सकों ने बाबा रामदेव की गिरफ्तारी की मांग की है. जिसके लिए जिले भर के चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर और मरीजों को देखते हुए विरोध भी जताया है. डॉक्टरों ने कहा सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया तो आगे आंदोलन तेज किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details