राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मकर संक्रांति के मौके पर तिल के दान का है विशेष महत्व : पंडित शर्मा - Makar Sankranti speacial in alwar

मकर संक्रांति हर साल 14 जनवरी को मनाई जाती है. लेकिन इस बार मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनाई जाएगी. मकर संक्रांति के मौके पर दान-पुण्य का खास महत्व होता है. पंडितों के अनुसार इस दिन तिल का दान आने वाले जीवन के लिए काफी लाभदायक व बेहतर माना गया है.

Donation of sesame has special significance on the occasion of Makar Sankranti, Makar Sankranti in alwar, Makar Sankranti speacial in alwar, अलवर में मकर संक्रांति
पंडित ब्रह्मानंद शर्मा ने बताया मकर संक्रांति का धार्मिक महत्व

By

Published : Jan 14, 2020, 6:51 AM IST

अलवर. मकर संक्रांति का पर्व हर साल 14 जनवरी को मनाया जाता है. लेकिन पिछले कुछ समय से सूर्य के राशि परिवर्तन के समय में अंतर आने के कारण यह पर्व 15 जनवरी को मनाया जाने लगा है. इस बार सूर्य मकर राशि में गोचर 15 जनवरी को हो रहे हैं. इसलिए हिंदू पंचांग के मुताबिक इस पर्व को 15 जनवरी को मनाया जा रहा है. इस दिन का खास महत्व होता है.

पंडित ब्रह्मानंद शर्मा ने बताया मकर संक्रांति का धार्मिक महत्व

पंडित ब्रह्मानंद शर्मा ने बताया कि इस बार 14 जनवरी को रात 2 बजकर 08 मिनट पर मकर संक्रांति प्रवेश करेगी. उन्होंने बताया कि इस पर्व को धर्म प्रधान माना जाता है. इस दिन लोग जमकर दान-पुण्य करते हैं. इसका मनुष्य के जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है.

यह भी पढ़ें : मकर संक्रांति विशेष : जानिए कैसे मनाया जाता है अलवर में यह त्यौहार, क्या है इस पर्व का महत्व

उन्होंने कहा कि तिल मोक्ष देने वाला होता है. इसलिए इस दिन तिल के दान का विशेष महत्व होता है. वहीं लोग गाय, गरीब व किसी को भी दान कर सकते हैं. जरूरतमंद को दान करने से ज्यादा पुण्य मिलता है. उनका कहना रहा कि मकर संक्रांति के बाद राशियों की चाल भी बदल जाती है. ऐसे में कई राशियों पर प्रभाव लाभदायक तो कुछ का परेशानी वाला समय शुरू हो जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details