राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर : 3 दिनों से चल रहा डॉक्टरों का कार्य बहिष्कार समाप्त, प्रशासन ने मानी मांगें - doctors work boycott in alwar

अलवर के सबसे बड़े महिला अस्पताल के प्रभारी डॉ. श्याम बिहारी झारेडा के साथ पूर्व महिला सुपरवाइजर सीमा द्वारा की गई मारपीट के बाद पिछले 3 दिनों से डॉक्टरों द्वारा चल रहा कार्य बहिष्कार गुरुवार को समाप्त हो गया. डॉक्टरों की जो दो मांगें थीं वह प्रशासन द्वारा मान ली गई हैं.

alwar news, राजस्थान की खबर

By

Published : Sep 26, 2019, 11:16 PM IST

अलवर. वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. मोहनलाल सिंधी ने बताया कि 24 सितंबर को जनाना हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉक्टर श्याम बिहारी झारेडा के साथ मारपीट करने वाली महिला सीमा को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं, अब उसे 15 दिन के लिए जेसी कर दिया गया है.

अलवर में डॉक्टरों का कार्य बहिष्कार समाप्त

यह तो डॉक्टरों की पहली मांग थी जिस पर सभी डॉक्टर खुश थे, लेकिन डॉक्टरों की दूसरी मांग यह थी कि ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर व उसका ठेका निरस्त किया जाए. क्योंकि सीमा को सुपरवाइजर ठेकेदार ने ही बनाया था और दोनों की मिलीभगत के कारण ही डॉक्टर को पीटा गया.

पढ़ें : 7 वर्षीय मासूम की दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या के दोषी को पॉक्सो कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा

लेकिन ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कराने व उसका ठेका निरस्त करने की मांग को लेकर डॉक्टरों द्वारा कार्य बहिष्कार किया जा रहा है. जिसे भी प्रशासन ने मान लिया है. वही ठेकेदार का ठेका निरस्त करने के ऑर्डर जारी करने के बाद सभी डॉक्टर अपने काम पर लौट आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details