राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: हरियाणा सीमा पर प्रतिदिन 100 किसानों का इलाज कर रही है डॉक्टरों की टीम - अलवर में किसान आंदोलन

शाहजहांपुर में हरियाणा सीमा पर लगातार किसान आंदोलन चल रहा है. मौसम में हो रहे बदलाव के बीच भी किसान लगातार डटे हुए हैं. ऐसे में किसानों के स्वास्थ्य के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सीमा पर डॉक्टर की एक टीम लगाई गई है. जो प्रतिदिन 100 से अधिक किसानों का इलाज करती है. किसानों को बीमारी के हिसाब से निशुल्क दवा उपलब्ध कराई जाती है.

alwar news,  rajasthan news
अलवर: हरियाणा सीमा पर प्रतिदिन 100 किसानों का इलाज कर रही है डॉक्टरों की टीम

By

Published : Jan 11, 2021, 10:51 PM IST

अलवर. शाहजहांपुर में राजस्थान हरियाणा सीमा पर हजारों की संख्या में किसान नए कृषि कानून के विरोध में धरना दे रहे हैं. तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. सीमा पर रात का तापमान 3 से 4 डिग्री रहता है. उसके बाद भी किसान लगातार सरकार के खिलाफ डटे हुए हैं. प्रदर्शन में राजस्थान, हरियाणा, गुजरात के किसान हिस्सा ले रहे हैं. तापमान में हो रही गिरावट बढ़ती सर्दी के बीच बड़ी संख्या में किसान बीमार हो रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शाहजहांपुर क्षेत्र में एक मेडिकल टीम को तैनात किया गया है.

अलवर में किसान आंदोलन

पढ़ें:जयपुर : बिजली के खंभे से टकराई कार, आग लगने से जिंदा जला चालक

इस टीम में डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, एंबुलेंस सहित सभी तरह के संसाधन मौजूद हैं. डॉक्टर टीम की तरफ से प्रतिदिन 100 से अधिक किसानों को स्वास्थ्य सेवाएं व दवा दी जाती हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि तापमान में हो रही गिरावट से सर्द हवाओं के चलते बड़ी संख्या में किसान बीमार पड़ने लगे हैं. प्रतिदिन 100 से अधिक लोगों को ओपीडी में इलाज दिया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सभी को निशुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं.

सर्विस लेन खोली

शाहजहांपुर क्षेत्र के आसपास हरियाणा में राजस्थान के गांव के ग्रामीणों ने पंचायत करके किसानों से सर्विस लेन खोलने के लिए कहा. जिसके बाद किसान व ग्रामीणों के बीच तनाव के हालात रहे. ऐसे में धरने पर बैठे किसानों ने एक तरफ की सर्विस लेन को खोल दिया है. जिससे छोटे वाहन निकल रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ से सर्विस लेन को भी खोलने की बातचीत चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details