अलवर.दिव्यांग बालक बालिकाओं के लिए यशवंत स्कूल में मेडिकल कम फंक्शनल असेसमेंट कैंप का चार दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने शिरकत की. उनके साथ पार्टी के कार्यकर्ता और दिव्यांग बालक-बालिका और उनके परिजन मौजूद रहे. श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कैंप का निरीक्षण कर दिव्यांग बालक बालिकाओं से वार्ता की और डॉक्टर अन्य डिपार्टमेंट के अधिकारियों को मंत्री जी ने माला पहनाकर सम्मानित किया.
श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दिशा निर्देश पर दिव्यांग बालक बालिकाओं के लिए कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इस कैंप में एक से 12 तक के बच्चों को चिन्हित करण करके उनका मेडिकल कराया जा रहा है. इस पर दिव्यांग बालक बालिकाओं के लिए रोडवेज में ट्रेन में सफर करने के लिए इस कैंप में उनके पास बनाए जा रहे हैं. जिन बच्चों को कृत्रिम अंगों की आवश्यकता है, उनके लिए उनसे कागजात की पूर्ति की जा रही है.