अलवर.स्कूलों से स्टाफ गायब रहने कि आए दिन शिकायतें मिलती हैं. ऐसे में जयपुर से अलवर आते समय संभागीय आयुक्त समित शर्मा ने अलवर के दो स्कूलों को चेक किया. इस दौरान एक स्कूल में स्टाफ गायब मिला. इस पर संभागीय आयुक्त ने स्कूल के शिक्षकों के हाजिरी रजिस्टर अपने कब्जे में लिए और जिला शिक्षा अधिकारी को अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
जयपुर संभाग के संभागीय आयुक्त समित शर्मा को जब से अलवर का प्रभारी सचिव बनाया गया है. तब से लगातार सरकारी अधिकारी से डरे हुए हैं. बीते दिनों अपने निरीक्षण के दौरान समित शर्मा ने दौसा सरकारी अस्पताल के डॉक्टर को फटकार लगाई. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. उन्होंने लगातार सभी सरकारी विभाग के कर्मचारी व अधिकारियों को अपने तय समय के अनुसार काम करने व बेहतर काम करने के निर्देश दे रखे हैं.
शनिवार को जयपुर से अलवर आते समय उन्होंने रास्ते में 2 स्कूलों को चेक किया. संभागीय आयुक्त समित शर्मा ने बताया कि पहले उन्होंने ढिगावडा स्कूल का निरीक्षण किया. जिसमें 4 अध्यापक अनुपस्थित मिले. स्कूल प्रधानाचार्य ने शिक्षकों के हाजिरी के रजिस्टर में खाली जगह छोड़ रखी थी. जिससे उनकी सुविधा के अनुसार वो आकर हस्ताक्षर कर सके. वहां बच्चों की पढ़ाई नहीं हो रही थी. सब अध्यापक धूप में बैठे हुए थे और भी कई तरह की अनियमितताएं मिली.