अलवर. जिले में महिलाओं संबंधित होने वाली घटनाएं सबसे ज्यादा होती हैं. इसलिए प्रदेश सरकार की तरफ से आवाज अभियान की शुरुआत अलवर से की गई है. अलवर में आवाज अभियान के तहत ऑनलाइन सेमिनार, मीटिंग, जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक सहित कई तरह के कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं. इसी के तहत शुक्रवार को पुलिस अन्वेषण भवन में एक मीटिंग का आयोजन किया गया. इसमें जिला कलेक्टर आनंदी पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम सहित जिले के सभी अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान आगामी दिनों में अभियान के तहत चलने वाले कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी गई.
इस दौरान जिला कलेक्टर आनंदी ने कहा कि वैसे तो सभी सरकारी विभागों की तरफ से कई कार्यक्रमों का आयोजन होता है. लेकिन आवाज अभियान के तहत सभी सरकारी विभागों को एक मंच पर लाने के प्रयास किए गए हैं। इस मीटिंग में सभी सरकारी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को बुलाया गया व आगामी दिनों को लेकर कार्य योजना पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि पंचायत में गांव स्तर पर इस कार्यक्रम को पहुंचाया जाए इस दिशा में काम किया जा रहा है.
ये पढ़ें:अलवर: सड़क हादसे में 2 श्रमिकों की मौत, एक की हालत गंभीर
पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा अलवर पुलिस के सोशल मीडिया से लाखों लोग जुड़ रहे हैं. हाल ही में इस अभियान से जुड़ा हुआ वीडियो में पोस्ट अलवर पुलिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया. जिससे लाखों लोगों ने देखा और पसंद किया. यह अभियान फाइलों से निकलकर बेहतर करे से चल सके इसके लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा गांव स्तर पर बेहतर काम हो, इसके लिए प्रत्येक ब्लॉक में पांच पंचायत का चुनाव किया जाएगा. दरअसल इस तरह की घटनाओं की शुरुआत घर में रिश्तेदारी से होती है. इसलिए लोगों को जागरूक होना आवश्यक है. लोगों को यह समझना होगा की जब तक सोच में बदलाव नहीं होगा. जब तक इस तरह के हालात बने रहेंगे, घटनाओं का दौर जारी रहेगा.
ये पढ़ें:महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा, कोई बच्चा कुपोषित नहीं रहे: मुख्यमंत्री
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अलवर में कई नए कार्यक्रम देखने को मिलेंगे. कोरोनावायरस के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी कार्यक्रमों का आयोजन होगा. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लोगों की चर्चा में अब यह अभियान आने लगा है. इसको लेकर बातचीत का दौर भी शुरू हुआ है. अलवर पुलिस के लिए यह सकारात्मक है. इस अभियान के माध्यम से अलवर पुलिस को बेहतर साबित करने का मौका मिला है. इसलिए पुलिस की तरफ से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.