अलवर.अलवर जिले का प्रभारी मंत्री शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला को बनाया गया है. शनिवार रात बीडी कल्ला अलवर पहुंचे. अलवर के सर्किट हाउस में पुलिस ने उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मंत्री का स्वागत किया.
इस दौरान विधायक पार्षद व बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे. मीडिया से बातचीत करते हुए बीडी कल्ला ने कहा कि वह रविवार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ एक मीटिंग करेंगे. इसके अलावा प्रदेश सरकार की चल रही सरकारी योजनाओं का फायदा आम आदमी को मिले, इसके लिए सरकारी विभागों के अधिकारियों को भी जरूरी निर्देश दिए जाएंगे.
20 सूत्री कार्यक्रम, प्रशासन शहरों के संग व प्रशासन गांव के संग अभियान, लोगों को समय पर बिजली कनेक्शन व पानी कनेक्शन मिलें, इसके अलावा प्रदेश सरकार के अन्य योजनाओं के संबंध में अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में जयपुर में होने वाली कांग्रेस की महारैली में अलवर से हजारों कार्यकर्ता पहुंचें, इसके भी प्रयास किए जाएंगे.