अलवर. जिले का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल राजीव गांधी सामान्य अस्पताल कोरोना संक्रमण फैलने का सबब बन रहा है. कोरोना के भर्ती मरीजों से परिजन सामान्य मरीज की तरह मिलने के लिए आ रहे हैं. अस्पताल प्रशासन की तरफ से परिजनों को रोकने की कोई व्यवस्था नहीं है.
अलवर में कोरोना संक्रमित मरीज का मेडिकल बुलेटिन भी जारी नहीं होता. मरीज के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाती. इसलिए परिजन मजबूरी में कोविड वार्ड के अंदर जाते हैं. ये परिजन सामान्य लोगों के संपर्क में आकर दूसरे लोगों में संक्रमण फैला रहे हैं.
राजीव गांधी सामान्य अस्पताल कोरोना संक्रमित मरीजों का सेंटर है. अस्पताल में 325 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं. इनमें से 180 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. कुछ मरीज आईसीयू में भर्ती हैं और कुछ वेंटिलेटर पर हैं. अलवर जिले के अलावा दौसा, भरतपुर, करौली, जयपुर, हरियाणा दिल्ली उत्तर प्रदेश सहित आसपास के जिलों में राज्यों के बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए अलवर के सामान्य अस्पताल में भर्ती हैं.
सभी वार्डों में इस समय कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं. मरीजों के पास दिन भर उनके परिजन बैठे रहते हैं. बाहर के मरीजों के साथ तीन से चार परिजन आते हैं. जो लगातार संक्रमित मरीज के संपर्क में रहते हैं. अस्पताल से बाहर वह परिजन अन्य लोगों के संपर्क में आते हैं. कोरोना का संक्रमण फैला रहे हैं. यह सिलसिला लंबे समय से चल रहा है. शुरुआत में अस्पताल प्रशासन की तरफ से मरीज के साथ केवल एक परिजन के आने की व्यवस्था की थी लेकिन अब हालात खराब हैं.
पढ़ें- CM गहलोत ने मरीज को भर्ती और रेफर करने के लिए निशुल्क एंबुलेंस सुविधा के दिए निर्देश