राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: निकाय चुनाव के लिए एरिया और सेक्टर मजिस्ट्रेट को ईवीएम मशीन की बारीकियों के बारे में दिया गया प्रशिक्षण

अलवर भिवाड़ी और थानागाजी में होने वाले चुनाव को लेकर जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने रिव्यू बैठक के साथ प्रशिक्षण का आयोजन किया. इस मौके पर चुनाव कार्मिकों को विशेष प्रशिक्षण दिए गए.

अलवर न्यूज Alwar news

By

Published : Nov 13, 2019, 9:37 PM IST

अलवर.इन दिनों जिले में अलवर भिवाड़ी और थानागाजी में होने वाले निकाय चुनाव की तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है. वहीं इसके लिए रिव्यू बैठक और प्रशिक्षण का भी आयोजन किया जा रहा है. कार्मिकों को निकाय चुनाव को निष्पक्ष संपन्न करवाने के लिए बुधवार को प्रताप ऑडिटोरियम में एरिया मजिस्ट्रेट,सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी और चुनाव कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया. ईवीएम मशीन और अन्य बारीकियों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया.

निकाय चुनाव को लेकर जिला कलेक्टर ने ली रिव्यू बैठक

जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह और पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख अनिल ने सभी कार्मिकों को निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने के निर्देश दिए. प्रशिक्षण में पुलिस अधिकारी और चुनाव संपन्न करवाने वाली कार्मिक मौजूद रहे. इसके बाद कलेक्टर ने सोनावा स्कूल में कॉलिंग बूथ का भी जायजा लिया और दिशा निर्देश जारी किए.

पढ़ें. भ्रष्ट और लापरवाह अफसरों पर गहलोत सरकार कसेगी शिकंजा, 6 अफसरों को दी जा सकती है अनिवार्य सेवानिवृत्ति

बैठक में कलेक्टर इंद्रजीत सिंह और पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख कार्मिकों को सेक्टर मजिस्ट्रेट, एरिया मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों को सख्त हिदायत दी. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी तरीके की लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए. साथ ही कलेक्टर ने किसी भी मतदाता को भयमुक्त वातावरण में मतदान करने की स्थिति नहीं बनने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी भी तरीके का आपराधिक गतिविधि होने की सूचना मिलते ही तुरंत उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. और शांतिपूर्ण तरीके से निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details