अलवर.जिले में 20 अप्रैल से 5 मई के बीच में सेना भर्ती का आयोजन किया जाएगा. इस भर्ती के सफल संचालन के लिए बुधवार को जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया की अध्यक्षता में सेना के अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया. इसमें सेना भर्ती से जुड़ी व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई.
गौरतलब है कि अलवर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, धौलपुर और भरतपुर जिले के युवाओं के लिए भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है. अलवर के उद्योग नगर क्षेत्र स्थित मीणापुरा में इस बार सेना भर्ती रैली होगी. बैठक में एसपी तेजस्विनी गौतम एडीएम रामचरण शर्मा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. जिला कलेक्टर ने बताया कि रैली को लेकर विभागीय अधिकारियों से ट्रेन, रैन बसेरे, मेडिकल टीम और लाइट सहित अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई है. उन्होंने कहा कि सेना भर्ती को लेकर आयोजित बैठक में यह निर्णय किया गया कि भर्ती में आने वाले विद्यार्थियों के लिए रोडवेज व निजी बसों का इंतजाम किया जाएगा. इसको लेकर रोडवेज के निजी ट्रांसपोर्टर्स से बातचीत की जा रही है.