राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: सेना भर्ती रैली की तैयारी को लेकर जिला कलेक्टर ने की समीक्षा, 20 अप्रैल से 5 मई के बीच होगा आयोजन

अलवर के उद्योग नगर क्षेत्र स्थित मीणापुरा में इस बार सेना भर्ती रैली होगी. 20 अप्रैल से 5 मई के बीच में सेना भर्ती के सफल संचालन के लिए बुधवार को जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया की अध्यक्षता में सेना के अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों संग बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की गई.

अलवर में सेना भर्ती रैली , 20 अप्रैल से 5 मई के बीच सेना भर्ती,  अलवर समाचार, Army recruitment rally in Alwar,  District Collector's review meeting
जिला कलेक्टर ने की समीक्षा बैठक

By

Published : Mar 31, 2021, 9:09 PM IST

अलवर.जिले में 20 अप्रैल से 5 मई के बीच में सेना भर्ती का आयोजन किया जाएगा. इस भर्ती के सफल संचालन के लिए बुधवार को जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया की अध्यक्षता में सेना के अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया. इसमें सेना भर्ती से जुड़ी व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई.

जिला कलेक्टर ने की समीक्षा बैठक

गौरतलब है कि अलवर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, धौलपुर और भरतपुर जिले के युवाओं के लिए भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है. अलवर के उद्योग नगर क्षेत्र स्थित मीणापुरा में इस बार सेना भर्ती रैली होगी. बैठक में एसपी तेजस्विनी गौतम एडीएम रामचरण शर्मा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. जिला कलेक्टर ने बताया कि रैली को लेकर विभागीय अधिकारियों से ट्रेन, रैन बसेरे, मेडिकल टीम और लाइट सहित अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई है. उन्होंने कहा कि सेना भर्ती को लेकर आयोजित बैठक में यह निर्णय किया गया कि भर्ती में आने वाले विद्यार्थियों के लिए रोडवेज व निजी बसों का इंतजाम किया जाएगा. इसको लेकर रोडवेज के निजी ट्रांसपोर्टर्स से बातचीत की जा रही है.

पढ़ें:युवाओं में उद्यमिता के प्रति सकारात्मक मानसिकता का निर्माण करें विश्वविद्यालयः राज्यपाल

कोशिश यही रहेगी कि जो भी विद्यार्थी सेना भर्ती देखने के लिए अलवर आ रहा है वह जिस बस में आए, भर्ती की दौड़ के बाद उन्हीं बसों से वापस अपने गंतव्य स्थान लौट जाएं. ताकि किसी तरह की परेशानी नहीं आए. अलवर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, धौलपुर और भरतपुर के युवा अलवर में भर्ती में शामिल होंगे. आपको बता दें कि सेना भर्ती में भर्ती देख रहे अभ्यर्थी को सबसे पहले दौड़ को पास करना होता है.दौड़ में हजारों युवा भाग लेते हैं और एक साथ दौड़ते हैं, जो युवा दौड़ में पास हो जाता है उसके बाद अभ्यार्थी को शारीरिक दक्षता परीक्षा, मेडिकल परीक्षा होती है, जब इन सभी में अभ्यर्थी पास हो जाता है तो आखरी में लिखित परीक्षा होती है. उसके बाद सेना की ओर से भर्ती का परीक्षा परिणाम जारी किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details