राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: पंचायत चुनावों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की ली बैठक - Collector took meeting of police officers

जिले में पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए मंगलवार को जिला कलेक्टर ने प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों की बैठक ली और निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के निर्देश जारी किए. वहीं, एडीएम प्रथम रामचरण शर्मा ने बताया कि मतदान प्रशिक्षण के बाद 191 ग्राम पंचायतों के लिए 573 कार्मिक रवाना हो गए हैं.

पंचायत चुनाव, Panchayat Election
पंचायत चुनाव

By

Published : Jan 7, 2020, 11:16 PM IST

अलवर. जिले में पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए मंगलवार को जिला कलेक्टर ने प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों की बैठक ली और निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के निर्देश जारी किए. साथ ही चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार मतदान को संपन्न करने के भी निर्देश दिए.

पंचायत चुनावों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए बैठक

एडीएम प्रथम रामचरण शर्मा ने बताया कि मतदान प्रशिक्षण के बाद 191 ग्राम पंचायतों के लिए 573 कार्मिक रवाना हो गए हैं. वहीं, कार्मिकों का प्रशिक्षण प्रताप ऑडिटोरियम में हुआ और वो अपने बिस्तर, कपड़े और आवश्यक सामान साथ लेकर आए थे. जिन्हें प्रशिक्षण के बाद सीधे ग्राम पंचायत के लिए आवश्यक सामग्री देकर रवाना कर दिया गया.

वहीं, यह अधिकारी 8 जनवरी को नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे और 9 को फाइनल चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की सूची लेकर चुनाव चिन्हों का आवंटन करने के बाद कला कॉलेज पहुंचेंगे. उन्होंने बताया कि अगर कहीं निर्विरोध चुनाव हो जाता है तो प्रमाण देने सहित आवश्यक प्रक्रिया पूरी करके लौटेंगे.

पढ़ें- कोटा में बच्चों की मौत के लिए कोई एक व्यक्ति नहीं, पूरी सरकार जिम्मेदार : मंत्री परसादी लाला मीणा

नीमराणा में 29, तिजारा में 47, रैणी में 26, कठूमर में 47 और बानसूर में 42 मतदान दल प्रशिक्षण के बाद रवाना हो जाएंगे. जिले में शांतिपूर्ण ढंग से पंचायत चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन मुस्तैदी के साथ काम कर रहा है. वहीं, मंगलवार शाम को जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में जिले के पुलिस अधिकारियों के अलावा एडीएम और तहसीलदारों की बैठक हुई.

इस बैठक में जिला कलेक्टर निर्वाचन अधिकारी इंद्रजीत सिंह ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही आचार संहिता की पालना की गहन मॉनिटरिंग के अलावा पंचायत चुनाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए. वहीं, बैठक में अलवर पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह, एडीएम प्रथम रामचरण शर्मा, एडीएम सिटी उत्तम सिंह शेखावत सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details