अलवर.शहर विधायक संजय शर्मा की अभिशंषा पर एक कंपनी की ओर से दी गई राशन किटों का वितरण शुरू हो गया है. गुरुवार को विधायक निवास से राशन से भरे टप्पू को जिला अध्यक्ष संजय नरूका ने पार्टी का झंडा दिखाकर रवाना किया. इस टेंपो की ड्राइविंग विधायक संजय शर्मा ने की. इस मौके पर शहर के मंडल अध्यक्ष सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे.
जरूरतमंदों को राशन किट का वितरण इस अवसर पर शहर विधायक संजय शर्मा ने कहा कि लॉकडाउन के चलते दिहाड़ी मजदूर अन्य गरीबों के पास आर्थिक संकट पैदा हो गया है. ऐसे में देश के प्रधानमंत्री और राजस्थान के मुख्यमंत्री ने सभी लोगों से गरीबों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा है.
पढ़ेंःजोधपुर में खुलेआम हो रहा लाॅकडाउन और सोशल डिस्टेसिंग का उल्लंघन
ऐसे में भामाशाह और युवा साथी सभी गरीबों तक आवश्यकतानुसार सामान पहुंचा रहे हैं. उन्होंने बताया कि अलवर जिले में 11 विधानसभा क्षेत्रों में सभी कार्यकर्ता जरूरतमंदों तक राशन सामग्री पहुंचाने का काम कर रहे हैं.
जरूरतमंदों को राशन किट का वितरण आज भारतीय जनता पार्टी की ओर से राशन किट वितरण करने का पहला चरण है, जिसमें 2000 राशन किट जरूरतमंदों को वितरित किए जाएंगे. सबसे पहले केशव मंडल से इनका वितरण की शुरुआत की है.
पढ़ेंःईटीवी भारत के सवाल पर बोले गहलोत, कहा- पाक विस्थापितों को मिला राशन
उन्होंने बताया कि अलवर शहर विधानसभा क्षेत्र में 6000 राशन किट वितरण करने का लक्ष्य है, जो तीन चरणों में 215 पोलिंग बूथों के कार्यकर्ता घर-घर जाकर बाटेंगे. विधायक ने कहा कि मैं अलवर जिले वासियों से यह आग्रह करता हूं कि अपनी कॉलोनी में रहने वाले जो सक्षम लोग है वह अपनी कॉलोनी में रहने वाले गरीब लोगों की मदद करें.