अलवर.कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने विशेष योग्यजन दिवस के अवसर कृत्रिम अंग और ट्राई साइकिल वितरित की. ऐसे में कलेक्टर ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत ने निर्देश और अपील की है कि विशेष योग्यजन से किसी तरह की छुआछूत अथवा अस्पृश्यता न हो. न ही उन्हें यह आभास कराया जाए कि वह समाज में अलग-थलग हैं.
कलेक्टर ने कहा कि दिव्यांगों को जहां तक हो सके, समाज संबल प्रदान करें. इस समय शादी-विवाह का सीजन है और कोरोना के चलते लोगों को यह ध्यान रखना चाहिए कि प्रशासन और राजस्थान सरकार द्वारा निर्धारित संख्या से अधिक समारोह में लोगों को आमंत्रित न करें. ताकि लोग इस महामारी से बचे रह सके. उन्होंने इस संबंध में जल्द ही एक प्रशासनिक टीम भी समारोह स्थल और मैरिज गार्डन्स का दौरा करेगी. जहां भी अतिथियों की संख्या सीमित से अधिक पाई जाएगी, उन्हें समझाया जाएगा और जुर्माने की कार्रवाई भी उनके खिलाफ की जाएगी.