राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में पौधारोपण तो हुआ लेकिन एक खास 'वजह' से सरकार के घर-घर औषधीय योजना पर लगा ब्रेक! - alwar jungle

अलवर की पहचान वन भी हैं. यहां का टाइगर रिजर्व देश ही नहीं विदेशों में भी ख्याति प्राप्त है. इन इलाकों को और मनोहारी बनाने और हरा भार करने की गर्ज से वन विभाग पौधारोपण करवाता है. 90 फीसदी काम हो चुका है पर 10 फीसदी बाकी है. वहीं राज्य सरकार की घर घर औषधीय योजना पर भी एक खास वजह से ब्रेक लग गया है.

plantation drive
अलवर में पौधारोपण

By

Published : Aug 25, 2021, 2:15 PM IST

अलवर: प्रदेश में जयपुर के बाद सबसे बड़ा जिला अलवर है. वन भी इसकी पहचान हैं. इस पहचान को पुख्ता करने के लिए वन विभाग ने पौधारोपण किया और प्रदेश सरकार की घर-घर औषधीय कार्यक्रम को अपनाने का संकल्प दिखाया. वन विभाग की तरफ से साढ़े चार लाख पौधे लगाए गए. इसके तहत 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और 10 प्रतिशत काम बाकी है. वहीं, घर घर औषधीय कार्यक्रम को विभाग जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश में जुटा है, लेकिन इस राह में अड़चन आ रही है. कारण है गमले!

अलवर में पौधारोपण

अलवर में सरिस्का बाघ रिजर्व और बाला किला बफर जोन हैं. जिले के 1200 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में जंगल फैला हुआ है. विगत कुछ वर्षों में पौधों की कटाई खूब हुई. इसी को देखते हुए वन विभाग ने पौधारोपण की मुहिम को धार दी. लोगों को जागरूक भी किया. एक लक्ष्य रखा गया! इस साल वन विभाग की तरफ से अलवर जिले में 4 लाख 53 हजार पौधे लगाने का. अलवर के 27 इलाकों को चुना गया और पौधों को रोपा गया. नतीजा ये है कि अब तक जिले में चार लाख 43 हजार पौधे लगा दिए गए हैं. वन विभाग की तरफ से पौधों की मॉनिटरिंग भी हो रही है.

Cyber Crime : खुद को सैन्य अधिकारी बता किराए पर फ्लैट या मकान लेने का झांसा देकर साइबर ठग बना रहे लोगों को शिकार, ऐसे बचें

घर घर औषधीय कार्यक्रम पर ब्रेक की वजह है "ये"

इसके अलावा घर-घर औषधीय कार्यक्रम के तहत अलवर जिले में इस साल 3 लाख 18 हजार परिवारों को पौधे वितरण करने हैं. वन विभाग की तरफ से गिलोय, अश्वगंधा और तुलसी जैसे पौधे वितरित किए जा रहे हैं. अब तक करीब 10 हजार परिवारों को पौधे वितरण किए जा चुके हैं लेकिन फिलहाल इस कार्यक्रम पर ब्रेक लगी है. जिसकी वजह हैं गमले. दरअसल वन विभाग की तरफ से अलवर शहर में पौधों के साथ प्रत्येक परिवार को दो गमले भी दिए जा रही हैं. सामाजिक संस्थाओं की मदद से गमले वितरण करने का काम चल रहा है. लोगों को निशुल्क पौधों के साथ गमले दिए जा रहे हैं. फिलहाल गमलों की सप्लाई रुकी पड़ी है सो पौधे वितरण का काम भी थम गया. लेकिन अब 2 से 3 दिनों में पौधे वितरण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी प्रदेश में सबसे ज्यादा परिवारों को पौधे वितरण करने का टारगेट अलवर में वन विभाग को दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details