राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दवा बाजार ने पुलिसकर्मियों को बांटे मास्क, सैनिटाइजर, विटामिन की गोलियां - दवा बाजार ने बांटे विटामिन की गोलियों का वितरण

कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे पुलिसकर्मियों की मदद के लिए कई सेवा संगठन, भामाशाह और समाजसेवी आगे आ रहे हैं. जहां सागर मेंशन दवा बाजार की ओर से टीआई सुरेश कुमार को पुलिस कर्मियों के लिए मास्क, सैनिटाइजर, विटामिनसी, एंटीऑक्सीडेंट, मल्टीविटामिन की गोलियां वितरित की गई.

दवा बाजार ने बांटे विटामिन की गोलियों का वितरण, Drug market distributed of vitamin pills
दवा बाजार ने बांटे विटामिन की गोलियों का वितरण

By

Published : May 23, 2021, 8:49 AM IST

अलवर. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से एक तरफ जहां लॉकडाउन लगाकर लोगों को घर में रहने की गुजारिश की जा रही है. वहीं दूसरी ओर जिले के पुलिसकर्मियों की ओर से दिन-रात शहर के मुख्य चौराहों, बाजारों, नाको लगातार गश्त की जा रही है, ताकि लोग लॉकडाउन की गाइडलाइन की पालना करें और बेवजह घरों से बाहर ना निकले.

दवा बाजार ने बांटे विटामिन की गोलियों का वितरण

कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे पुलिसकर्मियों की मदद के लिए कई सेवा संगठन, भामाशाह और समाजसेवी आगे आ रहे हैं. इसी क्रम में अलवर के लखंडावाला कुआं स्थित सागर मेंशन दवा बाजार की ओर से टीआई सुरेश कुमार को पुलिस कर्मियों के लिए मास्क, सैनिटाइजर, विटामिनसी, एंटीऑक्सीडेंट, मल्टीविटामिन की गोलियां वितरित की गई.

मास्क, सैनिटाइजर, विटामिन की गोलियां बांटे

अलवर ट्रैफिक पुलिस के टीआई सुरेश कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण विश्व में महामारी के रूप में आया है. कोरोना वायरस का अलवर में भी काफी प्रभाव है. इस वायरस को मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग से काफी हद तक बचाव किया जा सकता है. उन्होंने बताया लोगों ने पुलिस कर्मियों को फ्रंटलाइन वर्करों के रूप में काफी सम्मान दिया है. उनके बचाव और सुरक्षा के लिए आज सागर मेंशन दवा बाजार की ओर से मास्क, सैनिटाइजर, विटामिनसी, एंटीऑक्सीडेंट और मल्टीविटामिन की गोलियां बाटी गई.

पढ़ें-'प्रधानमंत्री मुद्रा योजना' के तहत लोन देने का झांसा देकर 7 लाख रुपए से अधिक की ठगी

वहीं सागर मेंशन के सदस्य जयप्रकाश ने बताया कि एक तरफ जहां कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग जरूरी है, वहीं दूसरी ओर दिन रात ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के बचाव और सुरक्षा भी जरूरी है. जिसके चलते दवा बाजार की और से पुलिस कर्मियों को मास्क, सैनिटाइजर, विटामिंस और मल्टीविटामिन की गोलियां दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details