अलवर. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रोड नंबर 2 स्थित जय कंपलेक्स पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने को लेकर जय कंपलेक्स और रोड नंबर 2 के दुकानदारों में विवाद हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों के दुकानदारों की भीड़ जमा हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी गई. वहीं घटना की सूचना पाकर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुकानदारों से समझाइश कर मामले को शांत कराया.
शहर के कोतवाली थाना अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि जय कंपलेक्स और रोड नंबर 2 के दुकानदारों के बीच गाड़ी पार्किंग को लेकर विवाद हो गया. इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे. इस मामले में जय कांपलेक्स के व्यापारियों का कहना है कि सामने सड़क के व्यापारियों द्वारा यहां गाड़ी पार्क कर दी जाती है, जो दिन भर कांपलेक्स की पार्किंग खड़ी रहती है.
जिससे जय कांपलेक्स में आने-जाने वाले कस्टमर ओवर हमें दिक्कत होती है. इस पर दोनों पक्षों के लोगों को मौका नक्शा पेश कर अपना अपना पक्ष रखने की हिदायत दी गई है और दोनों को समझाइश कर मामले को शांत करवा दिया गया है. मामले में जांच के बाद जो भी नियम अनुसार कार्रवाई होगी वह की जाएगी.