अलवर.जिले का पांडुपोल हनुमान मेला पूरे देश में अपनी खास पहचान (Pandupol Hanuman ji mela) रखता है. मेले में शामिल होने कई राज्यों से श्रद्धालु अलवर के पांडुपोल हनुमान मंदिर आते हैं. यहां दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश सहित आसपास के क्षेत्रों से भी श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है. इसके बाद भर्तृहरि बाबा का लक्खी मेला 2 सितंबर से शुरू होगा जो 4 सितंबर तक चलेगा.
अलवर जिले में पांडुपोल मेले को लेकर जिला कलेक्टर ने मंगलवार को जिले भर में सरकारी अवकाश घोषित किया गया है. मेले में दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र से लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. पांडुपोल हनुमान मंदिर सरिस्का के बीचो-बीच स्थित है. वहीं इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. मेले के दौरान सरिस्का गेट से रोडवेज बसों की भी व्यवस्था रहेगी. इसके अलावा अलवर बस स्टैंड से भी बसों की व्यवस्था की गई है. निजी वाहनों को अनुमति नहीं दी जाएगी.
मेले को लेकर कलेक्टर ने अधिकारियों की भर्तृहरि धाम में बैठक की और मेले की व्यवस्था को लेकर जरूरी निर्देश (Security for Pandupol Hanuman Mela) दिए. मेले में जिन पुलिसकर्मियों और स्वयंसेवकों की ड्यूटी रहेगी, उनके लिए मेला कमेटी ने रेन कोट उपलब्ध कराए हैं. मेला स्थल पर अधिक से अधिक CCTV लगाए गए हैं. जिनसे पूरे मेले की निगरानी की जाएगी. इस दौरान श्रद्धालु पॉलीथिन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. मिलावटी खाद्य सामग्री की भी जांच की व्यवस्था की गई है.