अलवर.अलवर में पुलिस पर एक के बाद एक गंभीर आरोप लग रहे हैं. कोतवाली थाना प्रभारी व हेड कांस्टेबल पर पैसे लेकर बदमाशों को भगाने के आरोप लग चुके हैं. जिसके बाद अब डिप्टी एसपी के गनमैन की फोटो बदमाशों के साथ सोशल मीडिया पर वायरल (Deputy SP gunman photo viral with miscreants) हुई.
पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने डिप्टी एसपी के गनमैन रविंद्र जाट को लाइन हाजिर कर दिया है. एसपी ने बताया कि कि रविंद्र जाट की फोटो कुछ अवांछित लोगों के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसकी सूचना मिलने पर प्रथम दृष्टया गनमैन रविंद्र जाट को लाइन हाजिर कर दिया है. मामले की जांच डिप्टी एसपी ट्रैफिक को दी गई है.