अलवर.कोरोना काल में लोग अपने घरों में बंद है. ऐसे में लोगों में डिप्रेशन की शिकायत हुई. डिप्रेशन दूर करने के लिए लोगों ने तरह-तरह के हथकंडे अपनाए इन सबके बीच अलवर के मोतीडूंगरी रोड स्थित होटल लेमिनेड में कोरोना डिप्रेशन फ्री पेंटिंग प्रदर्शनी का आयोजन हुआ. इसका उदघाटन श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली और रामगढ़ विधायक साफिया खान ने किया.
कलाकार प्रिया गुप्ता ने इस प्रदर्शनी को अपने स्वर्गीय पिता डॉ. सुरेश खण्डेलवाल को समर्पित किया. प्रिया गुप्ता ने इस प्रदर्शनी में अलवर वासियों के लिए निशुल्क प्रवेश रखा. प्रिया ने बताया कि इस प्रदर्शनी को लगाने का मुख्य उद्देश्य कोरोना से पीड़ित लोगों को मानसिक तौर पर शांति प्रदान करना है और साथ ही ऐसे कलाप्रेमी जो वाकई कला की कद्र जानते हैं. उन तक संदेश पहुंचना है. पेंडिंग के रंग मन को शांति पहुचाते हैं.
श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने डिप्रेशन फ्री पेंटिंग प्रदर्शनी का कांसेप्ट लाने की खास बधाई देते हुए भविष्य के लिए अग्रिम शुभकामनाए दी. रामगढ़ विधायक साफिया खान ने महिलाओ का स्वावलम्बी होकर अलवर में इस तरह की प्रदर्शनी के प्रथम चलन को अपने आप में एक बेहतरीन शुरुआत बताया और साथ ही प्रिया गुप्ता को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की कला को बिना किसी से सीखे बनाना अपने आप में खुदा की अद्भुत देन है.