राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना में हुए डिप्रेशन को दूर करने के लिए अलवर में लगी डिप्रेशन फ्री पेंटिंग प्रदर्शनी - डिप्रेशन फ्री पेंटिंग प्रदर्शनी

अलवर में रविवार को कोरोना डिप्रेशन फ्री पेंटिंग प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली और रामगढ़ विधायक साफिया खान ने किया. इस प्रदर्शनी को लगाने का मुख्य उद्देश्य कोरोना से पीड़ित लोगों को मानसिक तौर पर शांति प्रदान करना है और साथ ही ऐसे कलाप्रेमी जो वाकई कला की कद्र जानते हैं. उन तक संदेश पहुंचना है. पेंडिंग के रंग मन को शांति पहुचाते हैं.

Depression Free Painting Exhibition, Minister of State for Labor Tikaram Julie , राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें
डिप्रेशन को लेकर अलवर में लगी डिप्रेशन फ्री पेंटिंग प्रदर्शनी

By

Published : Feb 21, 2021, 8:54 PM IST

अलवर.कोरोना काल में लोग अपने घरों में बंद है. ऐसे में लोगों में डिप्रेशन की शिकायत हुई. डिप्रेशन दूर करने के लिए लोगों ने तरह-तरह के हथकंडे अपनाए इन सबके बीच अलवर के मोतीडूंगरी रोड स्थित होटल लेमिनेड में कोरोना डिप्रेशन फ्री पेंटिंग प्रदर्शनी का आयोजन हुआ. इसका उदघाटन श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली और रामगढ़ विधायक साफिया खान ने किया.

डिप्रेशन को लेकर अलवर में लगी डिप्रेशन फ्री पेंटिंग प्रदर्शनी

कलाकार प्रिया गुप्ता ने इस प्रदर्शनी को अपने स्वर्गीय पिता डॉ. सुरेश खण्डेलवाल को समर्पित किया. प्रिया गुप्ता ने इस प्रदर्शनी में अलवर वासियों के लिए निशुल्क प्रवेश रखा. प्रिया ने बताया कि इस प्रदर्शनी को लगाने का मुख्य उद्देश्य कोरोना से पीड़ित लोगों को मानसिक तौर पर शांति प्रदान करना है और साथ ही ऐसे कलाप्रेमी जो वाकई कला की कद्र जानते हैं. उन तक संदेश पहुंचना है. पेंडिंग के रंग मन को शांति पहुचाते हैं.

श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने डिप्रेशन फ्री पेंटिंग प्रदर्शनी का कांसेप्ट लाने की खास बधाई देते हुए भविष्य के लिए अग्रिम शुभकामनाए दी. रामगढ़ विधायक साफिया खान ने महिलाओ का स्वावलम्बी होकर अलवर में इस तरह की प्रदर्शनी के प्रथम चलन को अपने आप में एक बेहतरीन शुरुआत बताया और साथ ही प्रिया गुप्ता को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की कला को बिना किसी से सीखे बनाना अपने आप में खुदा की अद्भुत देन है.

अलवर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामचरण शर्मा ने भी प्रदर्शनी की काफी सराहना करते हुए अलवर में इस तरह की प्रदर्शनी का लगना एक बेहतरीन शुरुआत बताई. सैंकड़ो लोगों ने प्रदर्शनी को देखा और उसका आनन्द लिया.

पढ़ें-राजस्थान-हरियाणा सीमा पर किसानों को गर्मी से बचाने के लिए बनने लगी झोपड़ी, किसान नेता करेंगे महापंचायत

श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि कोरोना काल में लोग अपने घरों में बंद रहे. ऐसे में लोगों में डिप्रेशन सहित कई तरह की शिकायत हुई. लोगों ने कई तरह के इलाज किए. लेकिन उसके बाद भी आप भी लोगों में डिप्रेशन सहित कई तरह की शिकायतें हो रही है. अलवर में पहली बार बड़े स्तर पर पेंटिंग प्रदर्शनी लगी.

पेंटिंग प्रदर्शनी में पेंटिंग के रंगों को देखकर एक नई जो उसमें ऊर्जा मिलती है. उन्होंने कहा कि पेंटिंग के रंगों का जीवन में खास महत्व है. प्रदर्शनी देखने के लिए बड़ी संख्या में दिनभर लोग आए. इस मौके पर लोगों ने पेंटिंग करी थी. यह प्रदर्शनी पूरी तरह से निशुल्क थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details