अलवर.फार्मासिस्टों ने विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को राजीव गांधी अस्पताल के गेट के बाहर धरना प्रदर्शन किया. प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर पिछले 4 दिनों से फार्मासिस्ट कर्मचारी धरना प्रदर्शन कर रहे है. फार्मासिस्ट ने निशुल्क दवा योजना में सेवारत फार्मासिस्ट के 5 स्तरीय पदोन्नति का गठन करने की मांग की है.
सरकार की ओर से कोई सुनवाई नहीं होने पर फार्मेसिस्ट कर्मचारियों के की ओर से 6 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. इसके बाद काली पट्टी बांधकर काम करने की घोषणा की गई है. साथ ही 4 मार्च से 2 घंटे का कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी गई है. यदि उनकी मांगी पूरी नहीं होती है तो 11 मार्च से फार्मासिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर प्रदेश में निशुल्क दवा योजना के तहत दवाइयों के वितरण का कार्य ठप कर सामूहिक अवकाश पर जाने की घोषणा कर दी है.