राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नोटबंदी ने देश को बर्बाद करने का काम किया है- जितेंद्र सिंह - Former Union Minister Jitendra Singh

हाल ही में बिहार चुनाव संपन्न हुए हैं. बिहार चुनाव के दौरान इस बार नया बदलाव देखने को मिल सकता है. एग्जिट पोल कई तरह के बदलाव का संकेत दे रही हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा इस बार बिहार चुनाव में जाति धर्म से ऊपर उठकर जनता ने वोटिंग की है. कोरोना काल के दौरान बिहार के श्रमिकों को जो परेशानी हुई, उसका गुस्सा भी देखने को मिला. साथ ही नोटबंदी ने देश को बर्बाद करने का काम किया है.

alwar hindi news, alwar news
मंत्री जितेंद्र सिंह का बयान

By

Published : Nov 10, 2020, 12:20 AM IST

अलवर. पूर्व केंद्रीय मंत्री और असम के प्रभारी महासचिव जितेंद्र सिंह ने कहा कि नोटबंदी ने देश को बर्बाद करने का काम किया है. उसका दर्द अब तक देश झेल रहा है. असम का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि असम में अगर कोई बच्चा पैदा होता है. तो जन्म के पहले दिन वो 23 हजार रुपए का कर्जदार होता है. ऐसे में साफ है कि देश के हालात किस तरह के हैं.

मंत्री जितेंद्र सिंह का बयान

उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में इस बार लोगों ने जाति धर्म से ऊपर उठकर वोटिंग की है. क्योंकि बिहार का चुनाव अन्य राज्यों से बिल्कुल अलग होता है. यहां जाति धर्म क्षेत्र के आधार पर वोट डाले जाते हैं. युवाओं ने लोगों ने भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का फैसला लिया था. इसका बड़ा असर देखने को मिलेगा. युवा नेतृत्व आगे आ रहा है. लोग अब युवाओं नेतृत्व को पसंद करने लगे हैं.

पढ़ेंःगुर्जर आरक्षण आंदोलन का 9वां दिन, सरकार और बैंसला के बीच वार्ता विफल...आंदोलन रहेगा जारी

उन्होंने कहा कि कुछ समय बाद असम में चुनाव होने हैं. असम चुनाव में एनआरसी सीए सहित कई तरह के मुद्दे हैं. जिनको लेकर कांग्रेस असम में चुनाव लड़ेगी. इतना ही नहीं असम में अगर एक पेन भी आता है तो उस पर माफिया टैक्स लगता है. साथ ही अगर असम से कपड़ा या कोई वस्तु अन्य राज्यों में जाती है, तो उस पर भी टैक्स लगता है. ऐसे में असम की जनता त्रस्त है. वहां महंगाई दिनों दिन तेजी से बढ़ रही है और हालात खराब हो रहे है. उन्होंने बताया कि एनआरसी में असम में 19 लाख लोग आए हैं. इसमें करीब 12 लाख हिंदू लोग हैं. वहां की सरकार लोगों को भड़का का लड़ाने में लगी हुई है. क्योंकि वहां सभी जाति धर्म के लोग रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details