अलवर.जिले में 1 जनवरी को खैरथल से किशनगढ़ लौट रहे चेयरमैन के पुत्रों की गाड़ी पर हमला हुआ था. जिसकी अलवर जिला व्यापार संघ ने निंदा की है. महासंघ ने इस मामले में मंगलवार को कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की है. व्यापारियों का कहना है कि यदि आरोपियों को 3 दिन के अंदर गिरफ्तार नहीं किया गया तो व्यापारी आंदोलन करेंगे.
अलवर जिला व्यापार महासंघ के जिला अध्यक्ष रमेश जुनेजा ने बताया कि 12 दिन पहले 1 जनवरी को खैरथल के होलसेल चीनी व्यापारी सतीश सिंघल के पुत्र विवेक और जितेंद्र पर शाम करीब 6:30 बजे अपनी कार से किशनगढ़ बास घर आ रहे थे. इस दौरान रास्ते में अज्ञात बदमाशों ने उनकी गाड़ी के आगे अपनी कार लगाकर रोकना चाहा और गाड़ी पर हमला किया. जिससे कार के शीशे टूट गए. व्यापारी की सूझबूझ से गाड़ी भगाने से जान बच गई. जिसके बाद व्यापारियों की ओर से किशनगढ़ बास पुलिस थाने में अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया, लेकिन हमलावर आज तक नहीं पकड़े जा सके हैं.