राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में बढ़ रही विदेशी फलों की डिमांड, मौसम में बदलाव के साथ ही मंडी में आ रहे फल - Alwar latest news

मौसम में बदलाव के साथ ही मंडी में आने वाले फलों में भी कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं. कोरोना के चलते फलों की डिमांड ज्यादा है. अलवर मंडी में विदेशी फल भी आते हैं. कोरोना काल के दौरान विदेशी फलों की डिमांड भी बीते साल की तुलना में बढ़ी है.

Alwar latest news, Alwar Hindi News
बढ़ रही विदेशी फलों की डिमांड

By

Published : Nov 30, 2020, 10:59 AM IST

अलवर. देश में लगातार कोरोना वायरस का प्रभाव बढ़ रहा है. 9 महीने का समय बीत चुका है. इस बीमारी का कोई उपचार नहीं है. केवल सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग ही बीमारी से बचा सकता है. साथ ही शरीर की इम्यूनिटी पावर बेहतर होने पर ही कोरोना से बचा जा सकता है. ऐसे में लोग अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने में लगे हैं.

बढ़ रही विदेशी फलों की डिमांड

बाजार में हरी सब्जी, फल, ड्राई फ्रूट की डिमांड पहले की तुलना में बढ़ी है. साथ ही शराब की डिमांड में खासी कमी आई है. अलवर मंडी देश की बड़ी मंडियों में शामिल है. देश विदेश से फल और सब्जी अलवर मंडी में आते हैं. कोरोना के चलते फलों की डिमांड खासी बढ़ी है. अलवर मंडी में इस समय सेव, मौसमी, अमरूद, अनार, खजूर, हरा नारियल, कीवी, लीची, केले सहित विभिन्न फलों की आवक हो रही है.

अलवर मंडी देश की बड़ी मंडियों में शामिल है. अलवर में प्रतिदिन देश-विदेश से सब्जी और फल बिकने के लिए आते हैं. साथ ही अलवर की सब्जियां पूरे देश में सप्लाई होती है. मौसम के अनुसार इस समय मंडी में अमरूद की आवाक हो रही है. अलवर मंडी में अमरुद सवाई माधोपुर से आता है. होलसेल में अमरुद 25 से 40 किलो के हिसाब से बिक रहा है. कश्मीर से इन दिनों सेब की आवक हो रही है.

पढ़ेंःनागौर: फल के गोदाम में भीषण आग, तीन बाइक जलकर राख...लाखों का नुकसान

सेब की डिमांड बढ़ने के कारण अलवर में 50 से 80 रुपए किलो तक अलग-अलग वैरायटी के हिसाब से सेब बिक रहा है. इसके साथ ही विदेशी फलों के डिमांड भी लगातार मंडी में है. अलवर मंडी में तुर्की से एप्रीकॉट, कीवी और खाड़ी देशों से पिंड खजूर की आवक हो रही है. इसके अलावा भी मंडी में विदेशी फल डिमांड के अनुसार मंगवाई जाते हैं. लोग अपने इम्यूनिटी पावर बढ़ाने के लिए लगातार विदेशी फल खा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details