अलवर. कांग्रेस के विरोध-प्रदर्शन में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली को (Delhi Police stopped cabinet minister Tikaram Julie) पुलिस ने रोक लिया. मंत्री जूली ने दिल्ली के आरके पुरम थाना पुलिस पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है. दिल्ली में प्रवेश करते ही कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली की गाड़ी को बीच रास्ते में रोका गया और कहा कि इससे आगे जाने की अनुमति नहीं है. मंत्री जूली के अनुसार उन्होंने बताया कि उन्हें राजस्थान हाउस जाना है, लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया. कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली के साथ अलवर कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा और पूर्व प्रधान शिवलाल गुर्जर भी साथ थे.
कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली का कहना है कि जब पुलिस से उन्हें रोके जाने का कारण पूछा तो उन्हें उचित जवाब नहीं दिया गया. पुलिस ने कहा कि आपके लिए आगे जाना मना है. मंत्री ने कहा कि उन्हें राजस्थान हाउस ले जाया जाए. काफी देर बहस के बाद दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल को उनके साथ बैठा दिया गया, लेकिन उन्हें राजस्थान हाउस ले जाने के बजाए दिल्ली का चक्कर लगवाया गया. काफी समय बाद उन्हें आरके पुरम थाने ले जाया गया. मंत्री जूली ने बताया कि उन्हें और कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा को हिरासत में ले लिया गया और फिर आधे घंटे बाद जाने दिया.