राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में कोरोना वैक्सीन लगने की संख्या में आई कमी, अब 22 जनवरी को लगेगी वैक्सीन - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

अलवर में लगातार कोरोना वैक्सीन लगने की प्रक्रिया चल रही है. पहले 2 दिन अलवर पूरे प्रदेश में अव्वल रहा, लेकिन तीसरे दिन मंगलवार को पहले 2 दिन की तुलना में कोरोना वैक्सीन लगने की संख्या काफी कम रही है. अब 22 जनवरी को सात केंद्रों पर कोरोना की वैक्सीन लगेगी. सभी जगहों पर लगातार स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ और अन्य अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारी वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं. रजिस्ट्रेशन के हिसाब से वैक्सिंग के लिए लोगों को भेजा जा रहा है.

Reduction in Corona Vaccine Number in Alwar, अलवर में कोरोना वैक्सीन लगने की संख्या में कमी
अलवर में कोरोना वैक्सीन लगने की संख्या में कमी

By

Published : Jan 20, 2021, 12:53 PM IST

अलवर.शहर में कोरोना वैक्सीन लगने की प्रक्रिया जारी है. शुरुआत के 2 दिन अलवर पूरे प्रदेश में अव्वल रहा, लेकिन तीसरे दिन मंगलवार को वैक्सीन लगने की संख्या काफी कम रही. पहले दिन 670 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई. दूसरे दिन 627 और तीसरे दिन 485 लोगों ने वैक्सीन लगवाई.

अलवर में कोरोना वैक्सीन लगने की संख्या में कमी

चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने कहा कि तकनीकी खामियों के चलते वैक्सीन लगवाने वाले लोगों की संख्या कम रही. अलवर में अब 22 जनवरी को कोरोना कि वैक्सीन लगेगी. बीच में 2 दिन कोरोना की वैक्सीन लगाने की प्रकिया नहीं रहेगी. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लगातार पंजीकृत हेल्प वर्करों को अधिक से अधिक संख्या में टीके लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

22 जनवरी को जिले के सात केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जाएगी. 22 जनवरी को वैक्सीन लगवाने के लिए जिला अस्पताल में 362, सैटेलाइट अस्पताल में 75, सीएचसी बड़ौद में 144, सीएचसी किशनगढ़ बास में 136, सानिया अस्पताल में 196, सीएससी मुंडावर में 107, सीएचसी कोटकासिम में 68 लोग अभी तक वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.

पढ़ें-वल्लभनगर से कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत का निधन, सीएम गहलोत ने जताया दुख

सभी जगह पर लोग वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की तरफ से वैक्सीन के लिए पूरी व्यवस्था की गई है. सभी सेंटरों पर लोगों को वैक्सीन लगवाने के बाद 30 मिनट तक अलग से बैठना पड़ता है. साथ ही लगातार स्वास्थ विभाग के अधिकारी की ओर से लोगों को जागरूक करने का काम भी किया जा रहा है. दूसरी तरफ वैक्सीन को रखने की भी बेहतर व्यवस्था की गई है. लगातार वैक्सीन की मॉनिटरिंग हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details