अलवर.बानसूर में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है. युवक गुड़गांव से बाइक लेकर अपने घर मंडावरा आ रहा था, रास्ते में लकड़ियों से भरी ऊंट गाड़ी से टकराने पर युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
बाइक सवार युवक सुखराम जाट पुत्र कालू राम जाट बानसूर विधानसभा क्षेत्र के नारायणपुर के गांव मंडावरा का निवासी था. बाइक सवार युवक गुड़गांव अपनी किराने दुकान चलता है. गुड़गांव से अपने गांव मंडावरा आ रहा था. जहां अंधेरा होने पर आगे की गाड़ियों की लाइटों की वजह से आगे चल रही ऊंट गाड़ी दिखाई नहीं दी और लकड़ियों से भरी ऊंट गाड़ी में पीछे से टक्कर हो गई. जिसमें युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
पढ़ें.सीरियल किलर शाहरुख गिरफ्तार, दो लोगों की हत्या और दो को किया था जख्मी