अलवर. शहर के सूर्य नगर ई ब्लॉक में रहने वाली एक महिला घर में फांसी (Death Of Married Woman In Alwar) के फंदे पर लटकी हुई मिली. इसी बीच मृतका की बहन का पुणे से फोन आया. इस दौरान वहां मौजूद छोटे बच्चे ने वीडियो कॉल पर अपनी मां को फांसी पर लटका (Suspicious Death Of Married Woman In Alwar) हुआ दिखाया. इसके बाद उसने मामले की सूचना तुरंत परिजनों को दी. परिजन ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि दहेज में ससुराल पक्ष के लोग कार की डिमांड कर रहे थे.
रामगढ़ की रहने वाली कवरचंद ने एनईबी थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई है. उसने कहा कि उसकी बेटी किरण पत्नी उमेश सूर्य नगर के ई ब्लॉक में रहती थी. 27 अप्रैल 2015 में उसकी बेटी की शादी उमेश के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही दोनों में विवाद होने लगा. ससुराल पक्ष के लोग दहेज की डिमांड करने लगे. आए दिन दहेज के लिए सास ससुर और पति उसके साथ मारपीट करने लगे.
पढ़ें: Married woman suicide in jodhpur: विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या
किरण ने कई बार इसकी सूचना अपने परिजनों को भी दी थी. परिजनों के समझाने के बाद कुछ दिन मामला शांत रहा लेकिन उसके बाद फिर से मामला बिगड़ता ही चला गया. इसी बीच मंगलवार को किरण अपने कमरे में फांसी पर लटकी हुई मिली.