रामगढ़ (अलवर).गत 2 अक्टूबर को नौगावां क्षेत्र की 19 वर्षीय मूक-बधिर युवती से रेप करने वाले 60 साल के बुजुर्ग काे गिरफ्तार कर पुलिस ने 72 घंटे में कोर्ट में चालान पेश कर (Challan presented in 72 hours in rape case) दिया. रेप का मामला दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया था.
पुलिस के अनुसार 2 अक्टूबर को युवती की मां दोपहर करीब 12 बजे खेत में काम करने चली गई थी. फिर शाम को करीब 5 बजे वापस लौटी. घर पर 19 साल की उसकी मूक-बधिर बेटी अकेली थी. जब वह घर लौटी, तो बेटी को उल्टी निक्कर पहने देखा. तब उसे कुछ शक हुआ. पड़ोसी से पूछा तो पता चला कि 60 साल का व्यक्ति बोड सिंह घर आया था. इसके बाद बेटी की हालत देखने के बाद मां ने बोड सिंह के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया था.