राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मूक-बधिर युवती से रेप, 60 साल का आरोपी गिरफ्तार, 72 घंटे में चालान पेश - मूक बधिर युवती से रेप

अलवर के नौगावां क्षेत्र की एक 19 साल की मूक-बधिर से रेप के मामले में पुलिस ने 72 घंटे में कोर्ट में चालान पेश कर दिया. रेप के 60 साल के आरोपी को पुलिस ने मामला दर्ज होने साथ ही गिरफ्तार कर लिया (60 year old man arrested in rape case) था.

deaf and dumb girl raped in Alwar, police presented challan in 72 hours in court
मूक-बधिर युवती से रेप, 60 साल का आरोपी गिरफ्तार, 72 घंटे में चालान पेश

By

Published : Oct 7, 2022, 9:08 PM IST

रामगढ़ (अलवर).गत 2 अक्टूबर को नौगावां क्षेत्र की 19 वर्षीय मूक-बधिर युवती से रेप करने वाले 60 साल के बुजुर्ग काे गिरफ्तार कर पुलिस ने 72 घंटे में कोर्ट में चालान पेश कर (Challan presented in 72 hours in rape case) दिया. रेप का मामला दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया था.

पुलिस के अनुसार 2 अक्टूबर को युवती की मां दोपहर करीब 12 बजे खेत में काम करने चली गई थी. फिर शाम को करीब 5 बजे वापस लौटी. घर पर 19 साल की उसकी मूक-बधिर बेटी अकेली थी. जब वह घर लौटी, तो बेटी को उल्टी निक्कर पहने देखा. तब उसे कुछ शक हुआ. पड़ोसी से पूछा तो पता चला कि 60 साल का व्यक्ति बोड सिंह घर आया था. इसके बाद बेटी की हालत देखने के बाद मां ने बोड सिंह के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया था.

पढ़ें:मूक-बधिर महिला के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद पीड़िता के 164 व 161 के बयान भी दर्ज कराया दिए थे. ASP सरिता सिंह ने बताया कि रेप की रिपोर्ट मिलने के तुरंत बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. गिरफ्तारी में समय नहीं लगाया. यही नहीं आरोपी का कोर्ट में चालान भी केवल 72 घंटे में पेश कर दिया गया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत एक्शन लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details