भिवाड़ी (अलवर). भिवाड़ी के अलवर बाईपास पर स्थित कॉसमॉस ग्रीन सोसाइटी में शनिवार सुबह दो अज्ञात बदमाशों ने आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष सतीश कुमार शर्मा पर जानलेवा हमला (attack on RWA President in Bhiwadi of Alwar) कर दिया. इस हमले में सतीश कुमार को चेहरे, गर्दन व पीठ पर गहरी चोटें आई हैं.
गंभीर रूप से घायल पीड़ित को भिवाड़ी के उप जिला स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. भिवाड़ी फूलबाग थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है. आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि वह सुबह ड्यूटी जाने के लिए पार्किंग में खड़ी गाड़ी को साफ कर रहे थे. पास में ही खड़े दो लड़कों ने उन्हें पीछे से पकड़ लिया और उनके पास रखी स्टील की पानी की बोतल से उनके ऊपर ताबड़तोड़ हमला करने लगे.
इस हमले में सतीश कुमार को चेहरे, गर्दन व पीठ पर गंभीर चोटें आई. इस दौरान सतीश कुमार ने शोर मचाया तो सोसाइटी के लोग एकत्रित हो गए. यह देख दोनों बदमाश सोसाइटी की दीवार फांद कर फरार हो गए. पीड़ित सतीश कुमार ने बिल्डर्स की तरफ से कार्य कर रहे सोसाइटी के मैनेजर महेंद्र कुमार, नरेश व मुकुल कपूर पर सारी साजिश रचते हुए मारपीट कराने का आरोप लगाया है. ये तीनों ही व्यक्ति सोसायटी के मालिक अरुण मित्तल के करीबी बताए जा रहे हैं.