अलवर. जिले के भिवाड़ी के फूलबाग थाना क्षेत्र स्थित रामपुरा गांव की पहाड़ी पर शनिवार को एक पेड़ से लटका युवक का शव मिला. पहाड़ी पर शव मिलने की सूचना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. जानकारी के अनुसार मृतक उत्तर प्रदेश का निवासी है.
रामपुरा गांव की पहाड़ी पर पेड़ से लटका मिला युवक का शव घटना की सूचना पर पहुंची फूलबाग थाना पुलिस ने जब मृतक की तलाशी ली तो उसकी जेब से एक पर्ची मिली. उस पर्ची पर एक मोबाइल नंबर लिखा हुआ था. जिस पर सूचना दिए जाने पर मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी सुनील राजपूत के रूप में हुई. जिसके बाद मृतक सुनील के परिजनों को सूचना दे दी गई है.
पढ़ें.21 साल से चयनित शिक्षक नियुक्ति का कर रहे इंतजार...धरना प्रदर्शन का लगाया शतक
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने पर्ची में दिए गए जिस नंबर पर संपर्क किया था उसने बताया कि वह भिवाड़ी में एक फैक्ट्री में काम करता था जिसको कुछ रोज पहले उसकी सैलरी मिली थी जिसके बाद वह लापता था.
पुलिस ने शव को उतरवाकर कब्जे में लिया है और मोर्चरी में रखवा दिया है परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. वहीं, फूलबाग थाना पुलिस घटना के सभी एंगल को देखते हुए जांच में जुटी है.