राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

खबर का असरः  ETV भारत पर खबर प्रकाशित होने के बाद शव की शिनाख्त, नयाबास सर्किल का रहने वाला था मृतक - शव की शिनाख्त

अलवर के जीआरपी थाना क्षेत्र तहत आने वाले प्लेटफार्म नंबर-2 पर शुक्रवार शाम ट्रेन से एक व्यक्ति कट गया. उसकी शिनाख्त के पुलिस ने प्रयास किए, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी थी. लेकिन, इस संबंध में शनिवार को ईटीवी भारत पर खबर प्रकाशित होने के बाद रविवार दोपहर मृतक के शव की शिनाख्त नयाबास निवासी रवि राजपूत के रूप में हुई.

Alwar News, शव की शिनाख्त
अलवर में शव की हुई शिनाख्त

By

Published : Nov 9, 2020, 12:33 PM IST

अलवर.जिले के जीआरपी थाना क्षेत्र तहत आने वाले प्लेटफार्म नंबर-2 पर शुक्रवार शाम ट्रेन से एक व्यक्ति कट गया था. उसकी शिनाख्त के पुलिस ने प्रयास किए, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी थी. जीआरपी थाना पुलिस ने शव को अलवर की राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया था. इसके बाद रविवार दोपहर मृतक के शव की शिनाख्त नयाबास निवासी रवि राजपूत के रूप में हुई. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया और पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

अलवर में शव की हुई शिनाख्त

पढ़ें:भरतपुरः आबकारी दल की शराब माफियाओं पर कार्रवाई, अवैध शराब जब्त...आरोपी फरार

जीआरपी थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल बनवारी लाल ने बताया कि शुक्रवार शाम स्टेशन मास्टर ने जीआरपी थाना पुलिस को सूचना दी कि एक युवक ट्रेन से कट गया है. इस पर जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पर पहुंची तो वहां एक अज्ञात व्यक्ति का शव ट्रेन से कटा हुआ मिला. पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई. उसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में देर रात रखवा दिया और शिनाख्ती के प्रयास शुरू किए.

पढ़ें:कोटाः आधारशिला दरगाह में हुए ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

हेड कांस्टेबल ने बताया कि इस संबंध में शनिवार को ईटीवी भारत पर खबर प्रकाशित की गई. मृतक के बेटे ने ईटीवी भारत पर खबर देखने के बाद शव की शिनाख्त की. उसका नाम रवि राजपूत (पुत्र-मूल सिंह, उम्र-55 वर्ष) है और वो अलवर के अरावली विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत नयाबास सर्किल के पास का रहने वाला है. रविवार दोपहर परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. परिजनों ने बताया कि वो कुछ साल से दिमागी रूप से परेशान चल रहा था और शुक्रवार शाम घूमने गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details