राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में अदानी फैक्ट्री के पास मिले शव की हुई शिनाख्त, प्रथम दृष्टया मर्डर का मामला - अदानी फैक्ट्री के पास मिले शव की शिनाख्त

अलवर में अदानी फैक्ट्री के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. जहां कुछ घंटों बाद शव की शिनाख्त हो पाई. जिसकी सूचना पुलिस की ओर से परिजनों को दी गई. इस मामले में कई घंटों पूछताछ के बाद सोहन सिंह शेखावत निवासी देसूला खोड के रूप में हुई.

अदानी फैक्ट्री के पास मिले शव की शिनाख्त, Identification of dead body found near Adani factory
अदानी फैक्ट्री के पास मिले शव की शिनाख्त

By

Published : Feb 15, 2021, 7:07 PM IST

अलवर. जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अदानी फैक्ट्री के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, उद्योग नगर थाना अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से घटना संबंधित जानकारी ली.

अदानी फैक्ट्री के पास मिले शव की शिनाख्त

पुलिस ने शव की शिनाख्ती के प्रयास किए, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं होने पर शव को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी कक्ष में रखवाया. जहां कुछ घंटों बाद शव की शिनाख्त हो पाई. जिसकी सूचना पुलिस की ओर से परिजनों को दी गई. परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

जिले के उद्योग नगर थाना अधिकारी शिवराम सिंह ने बताया कि थाने पर सूचना मिली कि एक व्यक्ति अदानी फैक्ट्री के पास मृत अवस्था में पड़ा हुआ है. इस सूचना पर थाने की टीम मौके पर पहुंची. मृतक के सिर में गंभीर चोट थी और सिर से खून निकल रहा था. इस मामले में कई घंटों पूछताछ के बाद मृतक की शिनाख्त सोहन सिंह शेखावत निवासी देसूला खोड के रूप में हुई. मृतक मेरठ में रहकर काम किया करता था. मृतक सोहन सिंह अपने घर आया हुआ था, जिसका शव एमआईए फैक्ट्री के समीप पड़ा हुआ मिला था.

पढ़ें-कोटा में वसुंधरा समर्थकों के ऐलान पर बोले देवनानी, कहा- सब लोग संगठन के हिसाब से चलने वाले हैं

मौके पर एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया और मामले की जानकारी ली गई. इस मामले में पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. जहां पर परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मर्डर का मामला है. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details