अलवर. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत स्कीम नंबर 4 राजेंद्र नगर में शुक्रवार को एक मकान में एक शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना के बाद मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा, सीओ सिटी नरेश शर्मा और कोतवाली थानाधिकारी मय जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे.
इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया और साक्ष्य जुटाए. उसके बाद शव को सामान्य चिकित्सालय स्थित मोर्चरी पहुंचाया गया. जानकारी के अनुसार मृतक झम्मन लाल घर में अकेला रहता था. पत्नी बिहार में रहती थी, जो 3 साल पहले मृतक को छोड़कर अपने बच्चों को लेकर अपने घर चली गई थी. तभी से यह डिप्रेशन में रहता था और आसपास के लोगों से भी कम बोलचाल रखता था.