अलवर. बालक के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने रातभर उसकी तलाश की. गुरुवार सुबह बालक का शव एक बंद पड़ी फैक्ट्री के एक पानी के गड्ढे में तैरता मिला. परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.
उसके बाद परिजन शव को राजीव गांधी सामान्य अस्पताल लेकर आए. यहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है. अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है.
औद्योगिक क्षेत्र एमआईए में बालक का मिला शव... क्या है मामला ?
अलवर के थानागाजी के आगरका गांव का कृष्ण पुत्र श्रीराम उम्र 14 साल कक्षा आठ का छात्र था. उसके पिता श्री राम की अलवर के एमआईए औद्योगिक क्षेत्र में दुकान है. वो अपने पिता के साथ गांव से MIA आया था. यहां बुधवार शाम को वो दोस्तों के साथ खेलने के लिए गया. उसके बाद घर नहीं लौटा. देर रात तक घर नहीं आने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.
जिसके बाद परिजन रात भर कृष्ण की तलाश करते रहे. गुरुवार सुबह अलवर के MIA स्थित एक बंद पड़ी फैक्ट्री के अंदर पानी के गड्ढे में कृष्ण का शव पड़ा हुआ मिला. लोगों ने शव की सूचना परिजनों को दी. मामले की जानकारी आग की तरह पूरी क्षेत्र में फैलने पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए. परिजनों ने मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया. उसके बाद शव को राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में रखवाया.
पढ़ें :बाड़मेर : सिवाना में रोडवेज बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत
अस्पताल के डॉक्टरों ने कृष्ण को मृत घोषित किया. उसके बाद डॉक्टरों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया गया. पुलिस ने शव परिजनों के हवाले कर दिया है. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि किसी ने कृष्ण की हत्या करके शव को गंदे पानी के गड्ढे में पटक दिया है.
वहीं, पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. अभी तक मौत व हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. MIA थाना पुलिस ने बताया कि जिन बच्चों के साथ खेलने गया था. उन्होंने कहा कि टिकट सोच का नाम लेकर गया था. उसके बाद लौट कर नहीं आया.