अलवर.सोमवार को कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली के घर के सामने एक मानव का हाथ बढ़ा हुआ मिला था. इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. अब मंगलवार को मंत्री के घर के सामने मोती डूंगरी पार्क के पास खाली पड़े प्लॉट में एक खाली प्लॉट में शव (Dead body found in front of Minister Tikaram Julie) मिला है.
मृतक की उम्र करीब 40 साल के आसपास है. शव 4 से 5 दिन पुराना लग रहा है. मौके पर पुलिस अधीक्षक, एडिशनल एसपी सहित तमाम पुलिस के आला अधिकारी पहुंच कर जांच पड़ताल कर रहे हैं. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के क्षेत्र में डॉग स्क्वायड व एफएसएल टीम की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया. पुलिस व एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस का कहना है कि सोमवार को जो कटा हुआ हाथ मिला था, वह भी इसी का हो सकता है.